1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'बुंगा बुंगा' ने फंसाया

२५ जून २०१३

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री बेर्लुस्कोनी अब तक भ्रष्टाचार के मामलों में कानून की चपेट में थे, लेकिन एक नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध रखने के दोषी बेर्लुस्कोनी को सात साल की सजा मिली है. वे सजा के खिलाफ अपील करेंगे.

https://p.dw.com/p/18vbb
तस्वीर: picture-alliance/ROPI

बेर्लुस्कोनी अपने "बुंगा बुंगा" पार्टियों के लिए बदनाम हुए. इन्हीं में से एक पार्टी में वे करीमा अल महरूग उर्फ रूबी से मिले जो उस वक्त 17 साल की थी. माना जा रहा है कि बेर्लुस्कोनी ने उस दौरान उसे पार्टियों में शामिल होने के पैसे दिए थे. उस वक्त वह इटली के प्रधानमंत्री थे. बेर्लुस्कोनी के वकील कहते हैं कि यह पार्टियां बहुत ही सुंदर तरह से आयोजित की गई थीं, लेकिन अभियोजन पक्ष कहता है कि इनमें महिलाओं को आने के पैसे दिए जाते थे. इस घोटाले में रूबी भी शामिल थी. बेर्लुस्कोनी और रूबी, दोनों का दावा है कि उनके बीच यौन संबंध नहीं स्थापित हुए और रूबी ने कहा कि उसने खुद कभी वैश्या के रूप में काम नहीं किया.

बेर्लुस्कोनी के लिए इतालवी अदालत का यह फैसला घातक साबित हो सकता है. निचली अदालत से उन्हें सात साल की सजा मिली है और उन्हें जिंदगी भर के लिए राजनीति से प्रतिबंधित किया गया है.

अब तक बेर्लुस्कोनी पर केवल भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे लेकिन अब मामला उनके निजी जीवन से जुड़ गया है. बेर्लुस्कोनी का कहना है कि वह फैसले के खिलाफ अपील करेंगे और राजनीति में उनका वक्त अभी खत्म नहीं हुआ है. फैसले के बाद फेसबुक पर एक संदेश में बेर्लुस्कोनी ने लिखा कि अपील के बाद उन्हें उम्मीद है कि आरोप हट जाएंगे क्योंकि उन्हें दोषी ठहराने की "कोई संभावना नहीं है." फैसले के बारे में उन्होंने कहा कि यह "हैरान कर देने वाला फैसला है जिसके जरिए उन्हें अपने देश की राजनीतिक जिंदगी से हटाने की कोशिश की जा रही है." उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वे इस फैसले का विरोध करें क्योंकि वे बेकसूर हैं और वह चाहते हैं कि इटली एक आजाद और न्यायसंगत देश बने.

G20 Gipfel in London 2009 Gruppenfoto mit der Königin
तस्वीर: John Stillwell/AFP/Getty Images

लेकिन फैसला सुना रही तीनों महिला जजों का कहना था कि बेर्लुस्कोनी ने 17 साल की रूबी के साथ अपने रिश्ते को छिपाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी. जब रूबी पर चोरी का इल्जाम लगा, तो बेर्लुस्कोनी उसे बचाने गए. अदालत ने कहा है कि पार्टियों में आईं लगभग 30 लड़कियों के बयान अभियोजन पक्ष को दिए जाएंगे ताकि यह पता किया जा सके कि क्या इन लड़कियों ने अदालत में कसम खाकर यौन संबंधों के बारे झूठ तो नहीं बोला है.

Galerie Berlusconis laufende Prozesse Bunga Bunga Ruby
तस्वीर: Getty Images

वहीं बेर्लुस्कोनी के विरोधी चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द राजनीति से बाहर हों. स्टार मूवमेंट के आलेसांद्रो दी बातिस्ता कहते हैं, "बेर्लुस्कोनी को जेल जाना ही होगा और यह शर्म की बात है कि वह सिनेटर हैं और कानून बनाते हैं." इस आरोप के अलावा बेर्लुस्कोनी को कर चोरी का दोषी पाया गया है. इसके लिए उन्हें एक साल की सजा और सार्वजनिक पद से पांच साल तक प्रतिबंधित कर दिया गया है. 1990 के दशक में राजनीति में आने के बाद से बेर्लुस्कोनी कई कानूनी मामलों में फंसे हैं. लेकिन उनके खिलाफ मामले या तो खारिज कर दिए गए या फैसलों के खिलाफ अपील किया गया. बेर्लुस्कोनी के बारे में विश्लेषकों का कहना है कि उनकी हालत और खराब हो सकती है और उन्हें कम से कम कर चोरी के मामले में फैसले को टालने की पूरी कोशिश करनी होगी.

एमजी/एमजे(एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें