1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुद्ध की तलाश में आशुतोष गोवारिकर

२२ जुलाई २०१०

आशुतोष गोवारिकर को अपनी फिल्म के लिए एक अदद बुद्ध की तलाश है. गोवारिकर को फिल्म में बुद्ध का किरदार निभा सके ऐसा अभिनेता नहीं मिल रहा. ये फिल्म महात्मा बुद्ध के जीवन पर आधारित है.

https://p.dw.com/p/ORD9
तस्वीर: AP

दुनिया के 100 देशों से 6000 लोगों ने अपनी तस्वीर और वीडियो बुद्ध की खोज में जुटे आशुतोष के पास भेजी लेकिन गोवारिकर को उनका बुद्ध नहीं मिला. बुद्ध के नहीं मिलने से फिलहाल फिल्म बनाने का काम रोक दिया गया है.

आशुतोष को फिल्म के मुख्य किरदार यानी बुद्ध की भूमिका के लिए योग्य अभिनेता नहीं मिल रहा. फिल्म की शूटिंग से पहले की सारी तैयारी हो चुकी है. फिल्म के प्रोड्यूसर बी के मोदी और आशुतोष गोवारिकर की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, 'उन्हें अपनी खोज का दायरा और बढ़ाना होगा क्योंकि वो जानते है कि इस भूमिका के लिए योग्य अभिनेता कहीं न कहीं तो जरूर है. भले ही उन्हें वो अब तक नहीं मिला. फिल्म बनाने में अब भी उनकी उतनी ही दिलचस्पी है जितनी पहले थी और वह इसी साल फिल्म की शूटिंग शुरू करने के मूड में हैं. हालांकि जब तक उन्हें उनका बुद्ध नहीं मिल जाता वो फिल्म पर काम नहीं करेंगे.'

Ashutosh Gowariker
महात्मा बुद्ध पर फिल्म बना रहे हैं गोवारिकरतस्वीर: AP

मशहूर सिनेमैटोग्राफर कार्ल वाल्टर लिंडेनलॉब इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी का जिम्मा संभाल रहे हैं. लिंडेनलॉब ने इससे पहले स्टारगेट, इंडिपेंडेंस डे और क्रॉ़निकल्स ऑफ नॉर्निया जैसी फिल्मों के डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी की जिम्मेदारी निभाई है.

इस साल की शुरुआत में आशुतोष ने बुद्ध की तलाश के लिए पूरी दुनिया में खोज अभियान चलाया. करीब 100 देशों के 6000 लोगों ने अपनी तस्वीर और वीडियो फिल्म की साइट पर भेजी. फिल्म राजकुमार सिद्धार्थ के जीवन और ज्ञान हासिल होने के बाद उनके बुद्ध बनने के सफर पर आधारित है. महात्मा बुद्ध ज्ञान के लिए संसार में भटके थे. अब सैकड़ों साल बाद एक अदद बुद्ध की खोज में गोवारिकर भटक रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा