1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रेल यात्रा पर जोर

१५ मार्च २०१४

यूरोप में पर्यावरण सुरक्षा और जहरीली गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए रेलयात्रा को बढ़ावा देने की कोशिश हो रही है. रेल परिवहन को चुस्त दुरूस्त करने के लिए यूरोपीय संघ 92 करोड़ यूरो का निवेश करेगा.

https://p.dw.com/p/1BQ6s
Bahnfahrt Symbolbild
तस्वीर: Fotolia

यूरोपीय संघ के परिवहन मंत्रियों ने रेल परिवहन को पाबंद और प्रभावी बनाने की पहल की है. इसके लिए वह रेल परिचालन में शोध को बढ़ावा देगी. अगले दस साल में इसके लिए वह नई खोजों को आर्थिक मदद देगी. पब्लिक प्राइवेट प्रोजेक्ट शिफ्ट2रेल के लिए आधा बजट यूरोपीय संघ के रिसर्च बजट से आएगा जबकि आधा बजट निजी कंपनियां देंगी.

यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों के परिवहन मंत्रियों के इस पैसले के बाद जर्मन परिवहन मंत्री अलेक्जांडर दोब्रिंट ने कहा, "यह इसमें महत्वपूर्ण योगदान है कि रेल जैसे परिवहन के आधुनिक साधन को नई खोजों के साथ आगे बढ़ा रहे हैं और आकर्षक बना रहे हैं." यूरोपीय संघ के परिवहन कमिसार सीम कालास के अनुसार यह परियोजना 2015 में शुरू होगी और 2024 तक चलेगी.

शिफ्ट2रेल परियोजना के भागीदार रेल परिवहन को तय समय पर चलने वाला और भरोसेमंद बनाने के उपाय ढूढेंगे. समय की पाबंदी को और 50 फीसदी बेहतर बनाया जाएगा और माल ट्रांसपोर्ट की क्षमता में दोगुनी बढ़ोत्तरी की जाएगी.

इसके अलावा इस परियोजना के तहत रेलगाड़ी के चलने से होने वाले शोर, डब्बे के अंदर होने वाली थरथरी और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के उपाय खोजे जाएंगे. शिफ्ट2रेल परियोजना में कुल मिलाकर 8 कंपनियां भाग ले रही हैं. इनमें जर्मनी की सीमेंस, फ्रांस की अलस्टोम और कनाडा की बॉमबाडिये भी शामिल है.

यूरोप में रेल परिवहन को उदार बनाने के प्रयास भी हो रहे हैं. अभी भी यूरोपीय रेल परिवहन में युद्ध वाले अतीत की झलक देखी जा सकती है. संघ के देशों में कुल मिलाकर सात प्रकार के गेज और सिगनल सिस्टम हैं. भविष्य में लाइसेंस देने और सुरक्षा मानक तय करने की जिम्मेदारी यूरोपीय रेल एजेंसी को दी गई है.

एमजे/आईबी (डीपीए)