1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैंगलोर में भारत ने टॉस जीता, पहले फी़ल्डिंग

७ दिसम्बर २०१०

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में भारतीय कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है और दिन रात वाले इस मैच में बारिश होने का भी अंदेशा है.

https://p.dw.com/p/QRHV
तस्वीर: AP

मैच के साथ साथ टॉस जीतने की परंपरा जारी रखते हुए भारत के गौतम गंभीर ने आसमान पर छाए बादलों को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान निश्चित तौर चाहते होंगे कि इस मौसम का फायदा भारतीय गेंदबाजों को पहुंचे.

टॉस जीतने के बाद गंभीर ने कहा, "हम बाद में बल्लेबाजी करके बहुत अच्छी तरह लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम न्यूजीलैंड को रोक पाने में सफल होंगे." इस सीरीज में खेले गए अब तक के तीनों वनडे में भारत ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की है. गंभीर ने पिछले दो मैच में लगातार शतक भी बनाया है.

भारत ने अपने और खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है. टीम में ऋद्धिमान साहा की जगह पुराने विकेटकीपर पार्थिव पटेल को शामिल कर लिया गया है, जबकि रवींद्र जडेजा की जगह सौरभ तिवारी को रखा गया है. मुनाफ पटेल की पैर में थोड़ी चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें आराम देकर प्रवीण कुमार को आखिरी 11 में शामिल कर लिया गया है.

जहां तक न्यूजीलैंड का सवाल है, उनके लिए अच्छी खबर यह है कि ब्रैंडम मैकुलम फिट हैं और टीम के लिए विकेटकीपिंग करने को तैयार हैं. गारेथ हॉपकिंस की जगह टिम साउथी को दोबारा ले लिया गया है. केन विलियमसन की जगह जेमी हाऊ टीम के सदस्य बने हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार