1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'बैंगलोर में विस्फोट के पीछे सट्टा माफ़िया'

१ मई २०१०

कर्नाटक सरकार ने कहा है कि बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 17 अप्रैल को आईपीएल मैच से पहले हुए दो बम धमाकों के पीछे सट्टा माफ़िया का हाथ है. विस्फोट के बाद बैंगलोर के बजाए मुंबई में कराए गए थे मैच.

https://p.dw.com/p/NBvb
तस्वीर: AP

कर्नाटक के गृह मंत्री वीएस आचार्य ने कहा है कि सट्टा माफ़िया के अंडरवर्ल्ड से भी संबंध हैं. "अंडरवर्ल्ड और सट्टा माफ़िया की सांठ गांठ होती है. कुछ तत्व ऐसे हैं जो लोगों को डराना चाहते थे और आईपीएल के दो सेमीफ़ाइनल मैच का स्टेडियम बैंगलोर से हटा कर मुंबई कराना चाहते थे." बम विस्फोट की जांच चल रही ऐसे में कर्नाटक के गृह मंत्री ने और अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.

आईपीएल मैच से कुछ ही देर पहले हुए दो बम धमाकों में कम से कम 17 लोग घायल हो गए थे. हालांकि पुलिस ने बताया कि दोनों बम धमाके कम तीव्रता वाले थे. विस्फोट के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच को रोका नहीं गया था और बताया जाता है कि गृह मंत्रालय ने पुलिस कमिश्नर के इस फ़ैसले की प्रशंसा की.

कर्नाटक के गृह मंत्री वीएस आचार्य के मुताबिक़ अगर विस्फोट के बाद मैच को रोका जाता तो अफ़रातफ़री का माहौल पैदा हो जाता जिससे भगदड़ मचने का अंदेशा था. स्टेडियम में उस समय क़रीब 30,000 दर्शक जमा हो चुके थे.

आचार्य ने दोहराया है कि दोनों मैचों को खिसकाए जाने की वजह सुरक्षा कारण नहीं थे. आचार्य संकेत दे रहे हैं कि कुछ लोग जानबूझकर मैचों को बैंगलोर से हटा कर मुंबई कराना चाहते थे और इसके पीछे सट्टा माफ़िया ज़िम्मेदार है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह