1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैकग्राउंड में रहे बेकर

२७ दिसम्बर २०१३

न तो ट्वीट करने के लिए उंगलियां हिली और बेकर का मुक्का भी जेब में ही रहा. टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के साथ पार्टनरशिप की शुरुआत पर जर्मनी के पूर्व टेनिस स्टार बोरिस बेकर पृष्ठभूमि में ही रहे.

https://p.dw.com/p/1AhgX
तस्वीर: picture-alliance/dpa

चेहरे पर बिना कोई भाव लाए बिना तीन बार विंबलडन चैंपियन रहे बोरिस बेकर ने अबू धाबी के शो टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में अपने नए शिष्य जोकोविच की जीत देखी. अपनी नीली टेनिस जर्सी में बेकर ऐसे लग रहे थे जैसे हमेशा ही मैदान पर मौजूद रहे हों. जोकोविच ने अबू धाबी सेमी फाइनल में फ्रांस के जो-विलफ्रीड सोंगा को 7-6, 6-3 से हराया. फाइनल में उनकी भिडंत स्पेन के डेविड फेरर से है, जिन्होंने रफाएल नाडाल को हराया और जोकोविच और नाडाल की भिडंत में बाधा डाल दी. नाडाल अब तीसरे स्थान के लिए सोंगा से भिड़ेंगे.

सोंगा के साथ मुकाबले के पहले जोकोविच ने बेकर के साथ सहयोग पर टिप्पणी करते हुए कहा, "एक मुख्य वजह स्वाभाविक रूप से यह थी कि वे छह बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रह चुके हैं, बहुत सारी ट्रॉफी जीत चुके हैं और विश्व नंबर एक रहे हैं." जोकोविच ने कहा कि वे बेकर के साथ अपना खेल ज्यादा बदलना नहीं चाहते, "मैं संपूर्ण खिलाड़ी हूं, यहां वहां थोड़ा बदलाव, थोड़ा एडजस्टमेंट, बस."

Mubadala World Tennis Championship Abu Dhabi Novac Djokovic Boris Becker
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बोरिस बेकर के कोच रहे गुंथर बॉश का कहना है कि दोनों के सहयोग की सफलता अच्छी शुरुआत पर निर्भर है, "फिर सबके लिए रास्ता खुला होगा." बॉश और जर्मनी के पूर्व डेविस कप प्रमुख निकी पिलिच ने बोरिस बेकर को अपनी जिंदगी में बदलाव के बारे में विचार करने की सलाह दी थी. बॉश ने अपने पुराने शिष्य को पृष्ठभूमि में रहने की हिदायत दी. "जोकोविच की चलेगी, उसके ट्रेनर की नहीं. बोरिस को खिलाड़ी के साए में रहना सीखना होगा." कम से कम शुरुआत में बोरिस ने अपने पुराने गुरू की मानी है.

यह तय है कि इस सीजन के दौरान बोरिस बेकर की मुलाकात उनके समय के एक और स्टार खिलाड़ी से होगी. स्वीडन के स्टेफान एडबर्ग उन सितारों की सूची में शामिल हो गए हैं जो ताजा खिलाड़ियों का प्रशिक्षण करेंगे. वे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के कोच होंगे.

दोनों के बीच हुए करार के मुताबिक एडबर्ग 17 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रहे फेडरर को एटीपी टूर के दौरान कम से कम 10 हफ्ते प्रशिक्षण देंगे. दोनों के बीच सहयोग जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से शुरू होगा. फेडरर ने ट्वीट किया है, "स्टेफान मेरे बचपन के हीरो हैं. मुझे उनके साथ समय बिताने और उनसे सीखने की खुशी है." पिछले दिनों फेडरर ने एक हफ्ते तक एडबर्ग के साथ ट्रेनिंग की थी.

एमजे/एमजी (एसआईडी)