1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉबी जासूस मेरे दिल के करीब: विद्या बालन

८ जुलाई २०१४

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर अभिनेक्षी विद्या बालन का कहना है कि उनकी नयी फिल्म बॉबी जासूस उनके दिल के बेहद करीब है. फिल्म ने पहले वीकएंड बहुत अच्छा कारोबार नहीं किया है.

https://p.dw.com/p/1CXkL
तस्वीर: DW

विद्या बालन की फिल्म बॉबी जासूस 4 जुलाई को रिलीज हुई है. इस फिल्म में उन्होंने महिला जासूस का किरदार निभाया है. फिल्म को टिकट खिड़की पर अबतक कोई खास सफलता नहीं मिली है लेकिन विद्या को उम्मीद है कि माउथ पब्लिसिटी से फिल्म आने वाले दिनों में सफल हो सकती है.

विद्या बालन ने कहा, "हर फिल्म एक दूसरे से अलग होती है और उसकी अपनी किस्मत होती है. बॉबी जासूस के लिये हम सभी लोगों ने कड़ी मेहनत की है और अब दर्शकों के हाथ में इस फिल्म का भविष्य है. महिला प्रधान फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत मिलती है. मैं इस बात को लेकर बेहद खुश हूं कि मैंने इस फिल्म में काम किया है."

विद्या बालन ने कहा, "मैं इस फिल्म को मिल रही तारीफ को लेकर बेहद खुश हूं. बॉबी जासूस मेरे दिल के बेहद करीब है. लोगों से इस फिल्म को मिल रही प्रशंसा को लेकर मैं बेहद रोमांचित हूं और उनका शुक्रिया अदा करती हूं." उल्लेखनीय है कि दीया मिर्जा निर्मित और समर शेख के निर्देशन में बनी फिल्म बॉबी जासूस में विद्या बालन के अलावा अली फजल ने मुख्य भूमिका निभाई है.

बॉबी जासूस ने अपने पहले वीकेंड के दौरान 7 करोड़ रूपये की कमाई की है. फिल्म ने अपने प्रदर्शन के पहले दिन पौने दो करोड़ रूपये की कमाई की और पहले वीकेंड के दौरान 7 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है. 4 जुलाई को ही राजकपूर के नाती अरमान जैन की "लेकर हम दीवाना दिल" रिलीज हुई है. इस फिल्म के जरिये उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है. फिल्म ने अपने प्रदर्शन के पहले दिन महज 50 लाख रूपये की कमाई की और वीकेंड के दौरान डेढ़ करोड़ रुपये का कारोबार किया.

इस फिल्म का निर्माण सैफ अली खान की कंपनी इलुमिनाटी फिल्म्स और इरोज इंटरनेशनल ने मिलकर किया है. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली के भाई आरिफ अली ने किया है. इस फिल्म में अरमान जैन के साथ दीक्षा सेठ ने काम किया है जो बॉलीवुड में उनकी भी पहली फिल्म है. दीक्षा इससे पहले कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

एमजे/एए (वार्ता)