1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉयल ने सुलझाया टोरंटो का टंटा

१३ सितम्बर २०१०

फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर के डायरेक्टर डैनी बॉयल ने टोरंटो फिल्म फेस्टिवल की किरकिरी होने से बचा ली. उन्होंने फ्रांस के फिल्मकार कैनेट की फिल्म के लिए अपनी फिल्म का थिएटर दे दिया और खुद छोटा थिएटर ले लिया.

https://p.dw.com/p/PAX4
डैनी बॉयलतस्वीर: AP

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में रविवार को गीयोम कैनेट की फिल्म लिटल वाइट लाइज का प्रीमियर होना था. यह फिल्म फ्रेंच भाषा में है और इसे अंग्रेजी सब टाइटल्स के साथ दिखाया जाना था. लेकिन शो से ठीक पहले पता चला कि जिस रॉय थॉमसन हॉल में फिल्म दिखाई जानी है वहां तो प्रॉजेक्टर अंग्रेजी के सब टाइटल दिखा ही नहीं सकता.

इस मुश्किल का किसी के पास कोई हल नहीं था और ऐसा लगने लगा कि कैनेट की फिल्म दिखाई ही नहीं जा सकेगी. लेकिन आखिरी मिनट में ऑस्कर विजेता डैनी बॉयल सामने आए. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म 127 आवर्स को रॉय थॉमसन हॉल में दिखा दिया जाए और उनकी जगह कैनेट को दे दी जाए.

इस बदलाव की वजह से दर्शकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. 127 आवर्स देखने वालों को डेढ घंटा इंतजार करने के लिए कहा गया क्योंकि छोटे थिएटर में बड़ा प्रॉजेक्टर लगाना पड़ा. उधर कैनेट और उनके दर्शकों को फिल्म के लिए कई ब्लॉक दूर एक अन्य थिएटर में जाना पड़ा. बाद में कैनेट ने कहा, "मैं तो बहुत परेशान हो गया था और इससे पहले कि मैं खुदकुशी कर लेता उन्होंने दूसरे थिएटर का प्रस्ताव रखा. बॉयल का शुक्रिया कि उन्होंने अपना थिएटर मुझे दे दिया."

उधर बॉयल ने कहा कि छोटी मोटी बातों के लिए आप अड़ियल नहीं हो सकते, यह एक शानदार फेस्टिवल है. 35वां टोरंटो फिल्म फेस्टिवल 9 सितंबर से शुरू हुआ. इस बार फेस्टिवल में 258 फीचर और 81 लघु फिल्में दिखाई जा रही हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें