1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रसेल्स हमलावरों की हुई शिनाख्त

२३ मार्च २०१६

ब्रसेल्स में आतंकी हमले के एक दिन बाद शहर के निवासी शोक मना रहे हैं, पूरी दुनिया से एकजुटता के संदेश आ रहे हैं और जांच अधिकारियों ने हमलों की साजिश रचने के लिए दो भाईयों की शिनाख्त की है. यूरोप सदमें में है.

https://p.dw.com/p/1IIAb
Belgien Sicherheitskontrolle am Hauptbahnhof in Brüssel
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Gambarini

बेल्जियम से आ रही मीडिया रिपोर्टों का कहना है कि आतंकी हमलों के लिए दो भाई जिम्मेदार हैं जिनके संपर्क पेरिस के हमलावरों के साथ भी थे. आरटीबीएफ और वीआरटी चैनलों के अनुसार एक भाई ने खुद को हवाई अड्डे पर उड़ा लिया. दूसरे भाई ने कुछ समय बाद मेलेनबीक के मेट्रो स्टेशन पर धमाका किया. पुलिस ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्टों में उसे संदिग्ध जिहादी नजीम लाखरावी बताया जा रहा है, जो पेरिस हमलों की साजिश रचने वालों में शामिल था. लेकिन कुछ दूसरे सूत्र इसका खंडन कर रहे हैं. इस बीच मीडिया ने ये खबर वापस ले ली है.

आतंकी हमलों के शारबीक इलाके से जुड़े होने के तार के बारे में एक टैक्सी ड्राइवर ने संकेत दिए जो वहां से तीन लोगों को वहां के एक घर से हवाई अड्डे ले गया था. उसे ये बात अजीब लगी कि वे सामान उठाने में कोई मदद नहीं ले रहे थे. ये स्पष्ट नहीं है कि हवाई अड्डे के सीसीटीवी कैमरे से ली गई तस्वीर में दिख रहे तीन लोगों में क्या बकरावी भाई भी हैं. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार ये तस्वीरें यह भी दिखाती हैं कि एक संदिग्ध कैसे आगमन हॉल में अचानक अपनी ट्रॉली छोड़ देता है और वहां से भाग जाता है. तीनों हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद एक दूसरे से अलग हो गए और डिपार्चर हॉल में इधर उधर चले गए.

Brussels: A day after terror attacks

यूरोपीय संघ के मुख्यालय शहर में मंगलवार को हुए हमलों में ताजा सूचनाओं के अनुसार 31 लोग मारे गए हैं, जबकि करीब 260 घायल हुए हैं. टेलिविजन चैनलों ने बेल्जियम की पुलिस के हवाले से बताया है कि आत्मघाती हमलावर इब्राहीम और खालिद अल बकरावी थे. दोनों भाई पुलिस की जानकारी में थे, लेकिन उनका नाम संदिग्ध आतंकवादियों की सूची में नहीं था. खालिद पर गलत नाम से एक घर किराये पर लेने का आरोप है, जिसका इस्तेमाल पेरिस पर हमलों की तैयारी के लिए किया गया. इन हमलों में 130 लोग मारे गए थे. औपचारिक रूप से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है. एक संदिग्ध की अभी खोज की जा रही है.

बढ़ी चौकसी

हमलों की आशंका से बेल्जियन में सर्वोच्च चेतावनी स्तर लागू कर दिया गया है. विशेष टुकड़ियों ने देर रात तक शारबीक इलाके में घरों की तलाशी ली. अभियोक्ता कार्यालय के अनुसार एक घर में आतंकी संगठन आईएस का झंडा और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. आईएस ने मंगलवार को ही हमले की जिम्मेदारी ली थी. देश भर में शुक्रवार तक राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है. बुधवार को देश भर में हमले के शिकारों के लिए मौन रखा गया. ब्रसेल्स के साथ एकजुटता में मंगलवार को ही आइफेल टावर और ब्रांडेनबुर्ग गेट जैसे बहुत से शहरों के विख्यात प्रतीकों को बेल्जियम के झंडे के रंग में नहला दिया गया था.

पूरे यूरोप को नए आतंकी हमलों का डर सता रहा है. बहुत सी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों को यूरोप जाने के खतरों से चेताया है. पर्यटकों के बीच लोकप्रिय जगहों के अलावा खेल आयोजनों को हमलों का संभावित लक्ष्य माना जा रहा है. पुलिस ने शुक्रवार को मोलेनबीक इलाके से पेरिस हमले के एरक संदिग्ध सालेह अब्देससलाम को गिरफ्तार किया था. प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने कहा है कि सुरक्षा कर्मी और हमलों के लिए सतर्क हैं. ब्रसेल्स के हवाई अड्डे में उड़ान सेवाओं के गुरुवार से सामान्य होने की उम्मीद है.

एमजे/एसएफ (डीपीए)