1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील का मुकाबला पुर्तगाल से

२५ जून २०१०

वर्ल्ड कप फुटबॉल के पहले दौर का रोमांच अभी खत्म नहीं हुआ है. इस दौर के सबसे अहम मुकाबले में ब्राजील को पुर्तगाल से भिड़ना है. इसे बड़े मैचों का रिहर्सल माना जा रहा है. पर काका की टक्कर रोनाल्डो से नहीं हो पाएगी.

https://p.dw.com/p/O2nx
तस्वीर: AP

काका को पिछले मैच में रेड कार्ड दिखा दिया गया है. इस वजह से वह इस मैच में नहीं खेल पाएंगे और फुटबॉल प्रेमियों को दो बड़े सितारों क्रिस्टियानो रोनाल्डो और काका की टक्कर देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन एक बेहतरीन खेल जरूर देखने को मिलेगा.

सबसे ज्यादा पांच बार वर्ल्ड कप जीत चुकी ब्राजील की टीम हर मैच के साथ बेहतर होती जाती है. इस बार भी इस बात को देखा गया है. नॉर्थ कोरिया के खिलाफ मुश्किल में फंसी दिख रही ब्राजील की टीम ने आइवरी कोस्ट के खिलाफ आसान जीत दर्ज की और वह दूसरे दौर में जगह बना चुकी है. टीम के खिलाड़ी लय में आ चुके हैं और कोच डुंगा भी पूरी तरह से आश्वस्त हैं.

Fußball WM 2010 Brasilien Elfenbeinküste Flash-Galerie
तस्वीर: AP

पीली जर्सी वाले ब्राजील के सामने कोई रिस्क नहीं है. अब तक के सारे वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम को चिंता है तो बस इसकी कि आखिरी 16 में टक्कर किससे होगी. ग्रुप एच के दो मैच भी आज ही खेले जाने हैं, जिसमें स्पेन भी शामिल है.

दूसरी तरफ पहला मैच ड्रॉ करने वाली पुर्तगाल की टीम ने पिछले मैच में अपना सारा दबाव और भड़ास निकाल दिया है. इस वर्ल्ड कप के अब तक के सबसे ज्यादा अंतर वाले मुकाबले में पुर्तगाल ने नॉर्थ कोरिया को रौंद कर रख दिया और उसे 7-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ पुर्तगाल को मनोवैज्ञानिक लाभ तो मिला ही, गोल अंतर का भी बहुत बड़ा फायदा मिल गया है.

मौजूदा फुटबॉल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले मैच में यूं तो एक ही गोल किया. लेकिन उनका जलवा खूब दिखा. ग्रुप में सबसे ऊपर पहुंचने के लिए पुर्तगाल को ब्राजील पर जीत दर्ज करनी होगी, जो आसान नहीं दिखती.

Portugal Nordkorea WM FUßball Weltmeisterschaft Flash-Galerie
तस्वीर: AP

लेकिन बात ग्रुप जी की हो रही है, जिसे ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा रहा है. तीसरी टीम आइवरी कोस्ट को कम करके नहीं आंका जा सकता है. हालांकि पुर्तगाल के सात गोलों ने आइवरी कोस्ट के लिए महान मुश्किल खड़ी कर दी है. एक मैच हार चुकी आइवरी कोस्ट के गोलों का अंतर -2 है, जबकि पुर्तगाल का 7. यानी अगर ब्राजील भारी भरकम तरीके से पुर्तगाल को हरा दे और इधर आइवरी कोस्ट नॉर्थ कोरिया को और भी बुरी तरह रौंद दे, तो शायद पुर्तगाल का पत्ता कट सकता है.

ग्राउंड के बाहर समीकरण भी खूब बन रहे हैं और अब इंतजार है तो मैच शुरू होने का.

रिपोर्टः अनवर जे अशरफ

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य