1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील ने भारत पर 2-0 की बढ़त बनाई

१८ सितम्बर २०१०

डेविस कप में ब्राजील ने भारत पर 2-0 की बढ़त ले ली है. उसने पहले दो मैच जीतकर वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ्स में भारत को पीछे छोड़ दिया. हालांकि उसके लिए यह बढ़त पाना आसान नहीं रहा. रोहन बोपाना और सोमदेव ने कड़ी टक्कर दी.

https://p.dw.com/p/PFYG
भारत के सोमदेव देववर्मनतस्वीर: AP

दोनों मैच पांच सेटों तक खिंचे और भारतीयों ने जमकर मुकाबला किया, लेकिन वे जीत नहीं पाए. पहले मैच में दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी थोमाज बेलुची ने भारत के रोहन बोपाना को चार घंटे 28 मिनट चले मैच में 6-7(2-7), 7-6(9-7), 7-5, 4-6, 10-8 से हराया.

दूसरे मैच में रिकार्डो मेला का मुकाबला भारत के नंबर एक खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन से हुआ. देववर्मन ने भी रिकार्डो के सामने ऐसी चुनौती पेश की कि उन्हें जीत मुश्किल लगने लगी. तीन साल बाद डेविस कप खेलने लौटे मेलो को हर सेट में संघर्ष करना पड़ा. पहला सेट तो सोमदेव ने 6-4 से जीता लेकिन उसके बाद वह कोई सेट जीत नहीं पाए. हां, उन्होंने मेलो को आसानी से जीतने नहीं दिया. चार घंटे 12 मिनट चले इस मैच का स्कोर ही जाहिर कर रहा है कि मुकाबला कितना रोमांचक रहा होगा. रिकार्डो ने 4-6, 6-2, 6-7(3/7), 6-2, 6-4 से मैच जीता.

ब्राजील की जीत के बाद उसके कप्तान होआओ स्वेत्श ने कहा कि उनके खिलाड़ी मुश्किल हालात से निबटने की काबिलियत रखते हैं और यही उनकी जीत की वजह रही. उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा माना कि यह एक कड़ा मुकाबला होगा और वही हुआ. लेकिन हमारे खिलाड़ी हालात से निबटने के लिए तैयार थे."

स्वेत्श खुद नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, "बहुत गर्म और उमस भरा मौसम होने की वजह से हमें कोर्ट पर तालमेल बिठाने में थोड़ा वक्त लगा. हम दोनों मैच हार सकते थे लेकिन हमने दोनों जीते. ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि हमारे खिलाड़ी दिल और जज्बात से खेले."

शनिवार को डेविस कप में भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ब्रूनो सोअर्स और मार्सेलो मेलो से भिड़ेगी. भारतीय जोड़ी पिछले 23 डेविस कप डबल्स मैचों से अजेय है.

रिपोर्टः वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य