1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील ने वर्ल्ड कप का बचाव किया

४ जून २०१४

राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ ने ब्राजील में वर्ल्ड कप कराने को सही करार देते हुए इसके खर्चे पर सफाई दी है. अगले हफ्ते शुरू होने से पहले इसके विरोध की आशंका भी बढ़ रही है.

https://p.dw.com/p/1CBiB
तस्वीर: DW/Marina Estarque

रूसेफ ने तैयारियों में गड़बड़ी के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संस्था फीफा को भी जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि उन्हें फीफा से भरोसा मिला था कि स्टेडियमों का खर्चा निजी तौर पर उठाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें समझ आया कि निजी खर्च से आधे स्टेडियम भी तैयार नहीं हो सकते हैं. रूसेफ राष्ट्रपति निवास पर पत्रकारों से बात कर रही थीं.

रूसेफ को इस साल अक्टूबर में दोबारा चुनाव में उतरना है और वर्ल्ड कप को लेकर वह भारी विवादों में फंस चुकी हैं. पिछले साल कंफेडरेशन कप के दौरान भी ब्राजील में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए थे. रूसेफ ने कहा कि वह भविष्य में वर्ल्ड कप आयोजित करने वाले मुल्कों को सलाह देंगी कि वे फीफा के साथ करार को बारीकी से देखें और परखें. ब्राजील ने इस विश्व कप पर करीब 11 अरब डॉलर खर्च किया है.

हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि वर्ल्ड कप के बहाने जो खर्च हुआ है, उसका लंबे वक्त तक ब्राजील को फायदा पहुंचेगा और यह सिर्फ टूर्नामेंट के लिए किया गया खर्च नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप की वजह से कई शहरों में सार्वजनिक यातायात को दुरुस्त किया गया है, जिसकी लंबे वक्त से दरकार रही है. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि तय वक्त पर यह काम पूरा होने की संभावना कम ही है.

रूसेफ आम तौर पर चिंतामुक्त दिख रही थीं. उन्होंने शाम का खाना पत्रकारों के साथ खाया और पिछले साल के कंफेडरेशन कप के दौरान हुए प्रदर्शनों पर भी चर्चा की.

उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान भी शांतिपूर्ण प्रदर्शनों की इजाजत होगी, "लेकिन हम लोगों की सुरक्षा की पूरी गारंटी देते हैं."

एजेए/एएम (एएफपी)