1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील में फिर होगी स्टेडियम की जांच

२२ मई २०१४

ब्राजील में वर्ल्ड कप के आयोजक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ फीफा के अनुरोध पर एक बार फिर साओ पाउलो के स्टेडियम की जांच करेंगे. वहां वर्ल्ड कप का पहला मैच होना है. रविवार को इस स्टेडियम में पहला मैच खेला गया था.

https://p.dw.com/p/1C42C
तस्वीर: picpicture-alliance/AP Photo

वर्ल्ड कप शुरू होने में करीब तीन हफ्ते का समय ही बाकी है और अब तक साओ पाउलो का स्टेडियम पूरी तरह तैयार नहीं है. ब्राजीलियाई लीग के कार्यक्रम में बदलाव कर स्टेडियम में एक और मैच खेला जाएगा, जिससे स्टेडियम को बेहतर ढंग से परखने में मदद मिलेगी. स्थानीय फुटबॉल संघ ब्राजीलियाई लीग के कार्यक्रम में फेरबदल करने के लिए तैयार हो गया है.

एक और टेस्ट की जरूरत

रविवार को स्टेडियम में आधिकारिक रूप से पहला मैच खेला गया जो कि वर्ल्ड कप से पहले स्टेडियम के फाइनल टेस्ट के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन फीफा और वर्ल्ड कप की स्थानीय आयोजन समिति ने कहा कि साओ पाउलो के इटाक्वेरॉ स्टेडियम में एक और मैच कराया जाना जरूरी है. ब्राजील और क्रोएशिया के बीच होने जा रहे विश्व कप के प्रारंभिक मैच में सत्तर हजार फुटबॉल प्रेमियों और खास मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. लेकिन रविवार को हुए मैच में सुरक्षा कारणों से केवल चालीस हजार दर्शकों को स्टेडियम में बिठाया गया.

पहले मैच के लिए अस्थायी रूप से स्टेडियम में जोड़ी जा रही बीस हजार सीटें तब तक इस्तेमाल के लिए तैयार नहीं थीं. 29 मई को होने वाले अन्य मैच तक इनके स्टेडिम में फिट हो जाने की बात कही जा रही है. यह मैच स्थानीय टीमों कोरिंथियंस और क्रूजेरो के बीच खेला जाएगा. पहले यह मैच 28 मई को साओ पाउलो के एक अन्य स्टेडियम में रात को होना था, लेकिन फीफा चाहता है कि इसे ठीक उसी समय दोपहर में खेला जाए जिस समय 12 जून को विश्व कप का पहला मैच खेला जाना है.

WM 2014 Brasilien Protest gegen die WM 15.05.2014
ब्राजील में वर्ल्ड कप का विरोधतस्वीर: picture alliance/AP Images

आयोजकों का कहना है कि पहले टेस्ट में अच्छे परिणाम मिले. हालांकि उन्होंने माना कि उन्हें छत टपकने जैसी कुछ छोटी मोटी दिक्कतें दिखीं थीं. लेकिन निर्माण कार्य में लगी टीम पहले ही कह चुकी है कि स्टेडियम की छत को विश्व कप के बाद ही पूरा किया जा सकता है, क्योंकि उनके पास बारिश से दर्शकों को बचाने के लिए ग्लास कवर लगाने का समय नहीं है.

फीफा ने एक ईमेल द्वारा जारी बयान में कहा, "फीफा और स्थानीय आयोजन समिति ने एक और मैच कराए जाने का अनुरोध किया है, ताकि इस बारे में आश्वस्त हुआ जा सके कि उद्घाटन मैच से पहले पूरे ढांचे की जांच की जा चुकी है."

पेले भी नाराज

विश्व कप के लिए ब्राजील की कच्ची तैयारी से फीफा के अलावा खुद ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले भी निराश हैं. उन्होंने कहा कि अरबों बेवकूफाना तरीके से खर्च किए गए. मेक्सिको की अनाहुआक यूनिवर्सिटी में उन्होंने कहा कि वह उन लोगों के साथ हैं जो इतने भारी खर्च का विरोध कर रहे हैं. लेकिन इस सिलसिले में होने वाली हिंसा के लिए उन्हें अफसोस है.

ब्राजील वर्ल्ड कप के आयोजन पर ग्यारह अरब डॉलर खर्च कर रहा है. इसमें से चार अरब डॉलर खर्च नए स्टेडियमों के निर्माण का है. पेले ने कहा, "सच कहूं तो स्टेडियम तैयार करने में जो धन खर्च किया गया है, वह बहुत ज्यादा है. कुछ मामलों में तो उससे कहीं ज्यादा है जितना होना चाहिए था." उन्होंने निराशा जताते हुए आगे कहा, "इसमें से कुछ धनराशि का निवेश स्कूलों और अस्पतालों में किया जा सकता था. ब्राजील को उनकी जरूरत है."

एसएफ/एमजे (एपी)