1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील में बाढ़ से 270 लोगों की मौत

१३ जनवरी २०११

ब्राजील में रियो दे जेनेरो के पास पहाड़ी इलाकों में विनाशकारी कीचड़ और बाढ़ से लगभग 270 लोग मारे गए हैं. अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया है. कई जगह अंधेरे और खतरनाक हालात के कारण राहत कार्य रुका.

https://p.dw.com/p/zwvr
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

नोवा फ्रिबुर्गो, तेरेसोपोलिस और पेत्रोपोलिस के आसपास के सभी इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. कम से कम तीन दमकलकर्मियों की उस वक्त टनों कीचड़ में डूब कर मौत हो गई जब वे राहत और बचाव की कोशिशों में लगे थे. इस प्राकृतिक आपदा से हुई तबाही का अभी पूरी तरह अंदाजा लगाना संभव नहीं है क्योंकि प्रभावित इलाकों से संपर्क करने में बाधाएं आ रही हैं. वहां तक पहुंच पाना भी मुश्किल है क्योंकि सभी सड़कें और पुल बाढ़ में बह गए हैं. कई इलाकों में टेलीफोन सेवा भी ठप हो गई है.

अधिकारियों का कहना है कि यह सेराना इलाके में आने वाली सबसे भयंकर तबाही है. यह इलाका खासकर रियो के लोगों के लिए एक पसंदीदा पर्यटन केंद्र रहा है. तेरेसोपोलिस के मेयर शॉर्शी मारियो सेदलाएक ने कहा, "यह बहुत बड़ी तबाही है." उनके शहर में 130 लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी बुधवार शाम दमकलकर्मियों की तरफ से दी गई. रियो के डिप्टी गवर्नर लुईज फर्नेंडो पेजाओ ने जी1 समाचार वेबसाइट को बताया कि नोवा फ्रिबुर्गो के आसपास भी दमकलकर्मियों समेत 107 लोगों की मौत हुई है. इसी इलाके में पड़ने वाले पेत्रोपोलिस शहर से भी फिलहाल कम से कम 30 लोगों की मौत की खबर है.

बुधवार को बाढ़ से मरने वालों की संख्या कम से कम 267 तक पहुंच गई और इनमें वे 13 लोग शामिल नहीं हैं जो इसी हफ्ते साओ पाउलो में तूफान में मारे गए. सेराना के लोग जितनी बारिश दो या तीन हफ्तों में देखते हैं, उतना पानी बुधवार तड़के ही पड़ गया. उस वक्त ज्यादातर लोग सोए हुए थे. इसके बाद रिहायशी इलाकों में कीचड़ और नदियों का पानी घुस आया जो अपने साथ कारों, घरों और लोगों को बहा कर ले गया.

अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. राहतकर्मियों को और शव मिल रहे हैं और वे दूरदराज के इलाकों में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. रियो के सरकारी पर्यावरण सचिव ने कहा, "मुझे लगता है जितने लोगों के मारे जाने की घोषणा की गई है, मृतकों की संख्या उससे कहीं ज्यादा है." शॉर्शी मोरिस ने बताया कि तेरेसोपोलिस में लगभग 50 लोग लापता हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ए कुमार

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी