1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटिश प्रधानमंत्री की बेटी हुई

२४ अगस्त २०१०

प्रधानमंत्रियों का पिता बनना आम नहीं होता. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने मंगलवार को जब चौथी बार पिता होने की घोषणा की तो उनके चेहरे की चमक बता रही थी कि परिवार उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है.

https://p.dw.com/p/Ov6h
तस्वीर: AP

43 वर्षीय प्रधानमंत्री कैमरन की पत्नी सामंथा ने कॉर्नवेल में छुट्टी बिताने के दौरान एक बेटी को जन्म दिया. मई में पद संभालने के बाद कैमरन ने कहा है कि वह परिवार के लिए समय निकालेंगे और काम से जल्दी घर चले जाएंगे. अपनी निजी जिंदगी को मीडिया और पब्लिक से दूर रखने वाले पूर्वगामी गॉर्डन ब्राउन के विपरीत डेविड कैमरन ने लोगों को अपनी जिंदगी के अंदर झांकने दिया है और कैमरा टीमों को घर में घुसने दिया है तथा पिछले साल अपने छह साल के बेटे इवान की मौत पर खुलकर बात की है.

डेविड कैमरन ने यह भी कहा कि इवान की स्थिति ने उन्हें सरकारी नैशनल हेल्थ सर्विस को सुरक्षा देने की इच्छा के लिए प्रेरित किया जिसने इवान की इलाज किया था. यह कैमरन की कंजरवेटिव पार्टी में सुधार लाने के उनके प्रयासों का मुख्य हिस्सा है. उनके दो बच्चे, नैंसी छह साल की और आर्थर 4 साल का है.

कैमरन ने पहले भी एक और बच्चे की इच्छा जाहिर की थी और जब से प्रधानमंत्री बनने के बाद डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे हैं, वे बच्चों को स्कूल ले जाते हैं और काम से जल्दी घर लौट जाते हैं ताकि परिवार के साथ समय गुजार सकें. प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह नए पिताओं को दी जाने वाली पितृत्व अवकाश की संभावना का लाभ उठाएंगे. हालांकि अभी उनकी छुट्टियां बाकी हैं और कॉर्नवेल से लौटने के बाद ही किसी फैसले की संभावना है.

सामंथा ने संसदीय चुनावों में कैमरन की जीत के बाद लंदन की स्टेशनरी फर्म में क्रिएटिव डाइरेक्टर की फुलटाइम नौकरी छोड़ने की घोषणा की थी. अब वह वहां सलाहकार के रूप में पार्ट टाइम काम करती हैं.

रिपोर्ट: एएफपी/महेश झा

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें