1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन की संसद के पास हमले में चार की मौत

२२ मार्च २०१७

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बुधवार को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ कर चार हो गई है जबकि लगभग 40 लोग घायल हैं.

https://p.dw.com/p/2Zkze
London Anschlag Westminster Brücke
तस्वीर: Reuters/S.Wermuth

बुधवार को एक हमलावर पहले संसद के पास वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर लोगों को अपनी कार से रौंदता चला गया और फिर उसने एक पुलिस अधिकारी को चाकू मारा. पुलिस की कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया है. पुलिस का कहना है कि वह इसे आतंकवादी हमला मान कर चल रही है लेकिन हमलावर की पहचान और हमले के पीछे उसके संभावित उद्देश्य के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. 

लंदन में हुई घटनाओं के बाद यूरोपीय संघ के ब्रेक्जिट वार्ताकार मिशेल बार्निये ने यूरोपीय संघ की ओर से ब्रिटेन के साथ संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, "हम ब्रिटेन के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं."

अमेरिकी सरकार ने कहा है कि वह लंदन में चिंताजनक स्थिति पर निकट से निगाह रख रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने एक बयान जारी कर लंदन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों से अपने परिवारों से संपर्क कर अपनी खबर देने का कहा है.

आज ही के दिन एक साल पहले बेल्जियम में ब्रसेल्स एयरपोर्ट और एक मेट्रो स्टेशन पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 32 लोग मारे गये थे. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी. जुलाई 2005 में अल कायदा से प्रेरित आत्मघाती हमलावरों ने लंदन में ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर हमला किया था. इस हमले में 52 लोग मारे गये थे. 

एमजे/एके (एपी, डीपीए)