1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन चुनाव-कंजर्वेटिव पार्टी को बढ़त

७ मई २०१०

ब्रिटेन के आम चुनावों में स्थानीय समय के हिसाब से सुबह सवा पांच बजे तक आए परिणामों के हिसाब से कंज़र्वेटिव पार्टी को 186, लेबर पार्टी को 145 और लिबरल डेमोक्रेट्स को 28 सीटें मिली हैं. चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को बढ़त.

https://p.dw.com/p/NGec
तस्वीर: AP

प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन अपने संसदीय क्षेत्र किर्ककॉल्डी और काउडेनबीथ से पांच हज़ार वोटों से जीत गए हैं. जीत के बाद उन्होंने स्थिर सरकार और निवार्चन संबंधी सुधार करने का वादा किया

ब्रिटेन चुनावों में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता दिखाई पड़ रहा है. शुरुआती नतीज़े हालांकि नतीजा लेबर पार्टी के पक्ष में रहे लेकिन बढ़ती गिनती के साथ कंजर्वेटिव पार्टी आगे बढ़ी.

स्काई न्यूज़, बीबीसी और आईटीवी के साझा एग्ज़िट पोल के मुताबिक चुनाव में डेविड कैमरन की कज़र्वेटिव पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभर रही है. सरकार बनाने के लिए 326 सीटे होनी चाहिए.

सत्ताधारी और प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन की लेबर पार्टी काफी पीछे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि लेबर पार्टी को 94 सीटों का नुकसान हो रहा है. उसके हाथ 255 सीटें ही लगने जा रही हैं.

एग्ज़िट पोल के आधार पर कहा जा सकता है कि ब्रिटेन में संसद की तस्वीर त्रिशंकु बनकर उभरी है. 1974 के बाद यह पहला मौक़ा है जब ब्रिटेन में त्रिशंकु संसद बनने जा रही है. इन अनुमानों के बाद अब नज़रें लिबरल डेमोक्रेट्स और अन्य पर हैं. सरकार बनाने या बिगाड़ने में इनकी भूमिका अहम होनी तय है.

एग्ज़िट पोल करने वाली संस्थाओं का कहना है कि रिज़ल्ट और उनके अनुमान में बेहद हल्का फ़र्क हो सकता है. तस्वीर मोटा मोटी यही रहेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें