1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रेमन की बुरी हार, शाल्के जीता

३० सितम्बर २०१०

मौजूदा चैंपियन इंटर मिलान ने चैंपियंस लीग में जर्मन टीम वेर्डर ब्रेमन को बुरी तरह से चार गोल से रौंद दिया. हालांकि बुंडेसलीगा की दूसरी टीम शाल्के जीत हासिल करने में कामयाब रही, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने भी अपना मैच जीत लिया.

https://p.dw.com/p/PQDv
चार गोल से हारतस्वीर: AP

मिलान में खेले गए मैच में चैंपियन इंटर मिलान ने जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा की वेर्डर ब्रेमन की टीम को धूल चटा दिया और सिर्फ 12 मिनट के अंदर तीन गोल करके पहले हाफ में ही अपनी जीत पक्की कर ली. ब्रेमन की टीम कोई गोल नहीं कर पाई.

कैमरून के स्ट्राइकर सैमुअल एटो ने 21वें मिनट में गेंद छीन कर ब्रेमन पर चढ़ाई कर दी और उन्होंने गोलकीपर टिम वीजे को छकाते हुए मिलान के लिए पहला गोल दाग दिया. सिर्फ छह मिनट बाद मिलान की ओर से खेलने वाले ब्राजीली डिफेंडर लुसियो के पास पर एटो ने एक और हमला किया और गोल करके ही माने.

Champions League Inter Mailand gegen Werder Bremen
तस्वीर: AP

कैमरून के सितारा खिलाड़ी एटो ने तीसरे गोल में भी अहम योगदान दिया. उन्होंने ऐन मौके पर गेंद नीदरलैंड्स के वीजले स्नाइडर को पास कर दिया, जिन्होंने वीजे को असहाय करते हुए टीम के लिए तीसरा गोल किया. बाद में एटो को मैच में हैट ट्रिक बनाने का मौका मिल गया, जब उन्होंने ब्रेमन के खिलाफ इस मैच में अपना तीसरा गोल दागा.

ब्रेमन के कोच थोमस शाफ ने मैच के बाद अपनी टीम को कोसा, "हम प्रतिद्वंद्वी टीम की तरह खेल ही नहीं रहे थे. हमने तो इंटर के लिए सारे दरवाजे खोल रखे थे. हमने कई मौकों पर गलतियां कीं."

चैंपियंस लीग के दूसरे मुकाबले में हॉलैंड के मिडफील्डर रफाएल फॉन डर वार्ट ने एक पेनाल्टी मिस कर दी. उन्हें एक बार पीला कार्ड भी देखना पड़ा, तब जाकर उन्होंने अपनी टीम टॉटेनहम हॉटस्पर्स के लिए गोल किया.

टीम ने हॉलैंड की राष्ट्रीय विजेता ट्वेन्टे एनशान्डे को पराजित किया. हॉटस्पर्स को दोबारा पेनाल्टी मिला तो रूस के रोमान पावलियोचेन्को ने इसे गोल में बदल दिया. टीम 4-1 से जीती. हालांकि इस दौरान फॉन डर वार्ट को दूसरा यलो कार्ड देखना पड़ा और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

ग्रुप सी के मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड के अतिरिक्त खिलाड़ी जेवियर हर्नांडेज ने मैच के दूसरे हाफ में गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई. वैलेन्सिया में खेले गए मैच में टीम ने 1-0 से जीत हासिल की.

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा की टीम शाल्के ने बेनफिका लिस्बन को 2-0 से हरा कर ग्रुप बी में कामयाबी पाई. टीम की तरफ से जेफरसन फारफान और क्लास-यान हुन्टेलार ने गोल किए.

रिपोर्टः डीपीए/ए जमाल

संपादनः एस गौड़