1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रैंड हैडिन पर जुर्माना

१७ मई २०१०

इंग्लैंड के खिलाफ ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में खराब व्यवहार करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हैडिन पर जुर्माना लगा दिया गया है. हैडिन को मैच फीस की 10 फीसदी रकम जुर्माने के तौर पर अदा करनी होगी.

https://p.dw.com/p/NPmy
तस्वीर: AP

बारबाडोस में खेले गए ट्वेन्टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान आउट करार दिए जाने के बाद हैडिन ने अंपायर के फैसले पर नाखुशी जताई थी. वह सिर्फ एक रन बना कर आउट हो गए.

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज हैडिन को रयान साइडबॉटम ने आउट किया. साइडबॉटम की गेंद पर इंग्लैंड के विकेटकीपर क्रेग कीसवेटर ने उनका कैच लपका.

लेकिन इसके बाद हैडिन ने वेस्ट इंडीज के अंपायर बिली डॉक्ट्रोव के फैसले पर एतराज जताया. हैडिन ने अपनी जांघों की तरफ इशारा किया और उनके कहने का मतलब यह था कि गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी है.

हैडिन के आउट होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया जबरदस्त संकट में घिर गया और उसके तीन विकेट सिर्फ आठ रन के स्कोर पर गिर गए. बार बार के रीप्ले से लगता है कि शायद हैडिन सही हो सकते हैं लेकिन अंपायर के फैसले को चुनौती देने पर क्रिकेटर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.

ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 147 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने जरूरी रन सिर्फ 17 ओवर में ही बना लिए.

मैच रेफरी ने हैडिन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की आचार संहिता के पहले स्तर का दोषी करार दिया. अंपायर के फैसले का विरोध करने की वजह से उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया. श्रीलंका के मैच रेफरी रंजन मदुगले ने इस फैसले के लिए सुनवाई की भी जरूरत नहीं समझी.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः आभा मोंढे