1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भज्जी का थप्पड़ भूल चुके हैं श्रीशांत

२५ अक्टूबर २०१०

दो साल पहले श्रीशांत के गाल पर पड़े हरभजन सिंह के थप्पड़ के निशान अब दिलों से भी मिट गए हैं. दोनों खिलाड़ी उस घटना को भूल चुके हैं. हरभजन सिंह और श्रीशांत ने कहा कि वे लोग आगे बढ़ चुके हैं.

https://p.dw.com/p/PnRb
हरभजन सिंहतस्वीर: APImages

अप्रैल 2008 में हरभजन सिंह ने श्रीशांत को चांटा जड़ा था. यह घटना आईपीएल के एक मैच के दौरान हुई थी. मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब का मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों में तूतू मैंमैं हुई और भज्जी ने श्रीशांत पर हाथ उठा दिया. इस घटना पर खासा हंगामा हुआ और भज्जी को अगले 11 मैचों के लिए आईपीएल से निलंबित कर दिया गया.

हालांकि उसी वक्त सीनियर खिलाड़ियों ने दोनों के बीच सुलह करा दी थी और हरभजन सिंह ने माफी भी मांग ली थी. लेकिन दोनों के रिश्तों में कुछ तनाव बना रहता था. पर सोमवार को जब दोनों खिलाड़ी मुस्कुराते हुए एक साथ नजर आए तो वह तनाव कहीं नहीं था.

मुंबई में एक समारोह में दोनों खिलाड़ी पहुंचे थे. इस मौके पर हरभजन सिंह ने कहा कि उनका झगड़ा पुराना हो चुका है. उन्होंने कहा, "हमारे बीच तो तभी सुलह हो गई थी. कुछ मतभेद थे लेकिन उसी रात हम दोनों ने झगड़ा सुलझा लिया था. और ऐसा नहीं है कि उसके बाद हम एक दूसरे को नजरअंदाज करते रहे."

श्रीशांत थप्पड़ वाली घटना को ज्यादा तूल नहीं देना चाहते. उन्होंने भी उसे पुरानी बात कहकर टाल दिया. दोनों खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ खेलों में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और बधाई दी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें