1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भाई गुड़िया के साथ थोड़े ही ना खेलेगा

३० सितम्बर २०१५

"अटरली बटरली डिलिशस" जैसे लोकप्रिय विज्ञापन देने वाला अमूल अपने नए विज्ञापन के साथ विवादों में घिर गया है. वीडियो देखिए और जानिए क्यों.

https://p.dw.com/p/1Gg1W
Iran Bildergalerie Puppen
तस्वीर: Kanun.ir

"हर घर अमूल घर" का संदेश देने वाले इस विज्ञापन में एक बच्ची को अपनी गुड़ियों के साथ खेलते हुए परिवार में नए सदस्य का इंतजार करते दिखाया गया है. बच्ची परिवार में आने वाली अपनी नई बहन के साथ खेलने की तैयारी कर रही है, अपने खिलौनों और गुड़ियों को भी उसके लिए सजा रही है. लेकिन पिता फिर छोटी बहन की जगह नन्हे भाई के साथ घर आते हैं और गुड़िया को हटा कर स्पाइडरमैन को रख देते हैं, यह कहते हुए कि "इससे थोड़े ही ना खेलेगा तेरा भाई"

विज्ञापन के अंत में पिता बच्ची को क्रिकेट सिखा रहे हैं ताकि वह अपने भाई के साथ खेल सके. इस विज्ञापन पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्यों लड़का गुड़िया के साथ नहीं खेल सकता, लेकिन लड़की भाई की खातिर क्रिकेट सीख सकती है. आज के जमाने में इस तरह के लैंगिक भेदभाव पर लोग नाराजगी जता रहे हैं.