1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय गेंदबाजों के आगे कीवी बल्लेबाज ढेर

२० नवम्बर २०१०

न्यूजीलैड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का जौहर रंग लाया है. मेहमान टीम के 6 खिलाड़ी 107 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. नागपुर में बारिश के कारण देर से शुरु हुआ मैच.

https://p.dw.com/p/QEEM
तस्वीर: AP

कीवी टीम के कप्तान डेनियल वेटोरी का टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला एक दम उलटा पड़ गया. भारतीय गेंदबाजों ने मैच के पहले टी ब्रेक तक ही आधी टीम को वापस पवेलियन पहुंचा दिया. विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में श्रीसंत, प्रज्ञान और ईशांत शर्मा ने दो दो खिलाड़ियों को आउट किया. जहीर खान की गैरमौजूदगी में जिस टीम इंडिया की गेंदबाजी की धार कमजोर पड़ने की बात कही जा रही थी उसने उम्मीद से बेहतर खेल दिखाया है. फिलहाल क्रीज पर जेसी राइडर और मैक्कुलम पारी संभालने की कोशिश में जुटे हैं.

तीन मैचों की सीरीज में पहले दो मैच ड्रा हुए ऐसे में सीरीज में हार जीत का फैसला इसी मैच से होना है. टिम मैकिन्टोश के साथ पारी का आगाज करने आए मार्टिन गुप्तिल श्रीसंत की गेंद पर कप्तान धोनी को अपना कैच थमा बैठे. न्यूजीलैंड का स्कोर तब महज 11 रन था. दूसरे छोर पर मौजूद टिम ने टेलर के साथ मिलकर पांच रन जोड़े कि श्रीसंत ने गिल्ली उड़ा कर उन्हें पवेलियन भेज दिया.

इसके बाद पारी संभालने की कोशिश कर रहे रॉस टेलर को ईशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कप्तान वेटोरी भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल तीन रन बनाकर ईशांत की गेंद पर चलते बने. नए बल्लेबाज विलियम्सन को तो प्रज्ञान ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया. गैरथ हॉपकिन्स प्रज्ञान के दूसरे शिकार बने जिन्हें ओझा ने रैना के हाथों कैच करा दिया वो भी सिर्फ सात रन के स्कोर पर.

फिलहाल राइडर अपना अर्द्धशतक पूरा किया है और टीम का स्कोर भी 100 का आंकड़ा पार कर चुका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें