1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आतंकवाद

भारतीय नागरिक को महंगा पड़ा मजाक

२ जून २०१७

आठ लोगों के भारतीय परिवार ने यूरोप घूमने का प्लान बनाया. वे जर्मनी पहुंच भी गये, लेकिन तभी एक ने मजाक किया और लेने के देने पड़ गये.

https://p.dw.com/p/2e2lG
Deutschland Passagierflugzeug nach dem Start
तस्वीर: AP

मामला जर्मनी के म्यूनिख एयरपोर्ट का है. मुंबई से हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट जा रहे परिवार को म्यूनिख में आम सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने पत्नी को अलग कर आम रूटीन वाला एक्सप्लोसिव टेस्ट किया. पत्नी की जब जांच की जा रही थी, तभी पति ने बार बार पुलिस से कहा कि उसकी पत्नी के पास बम है.

इसके बाद पुलिस ने 42 साल के पति को हिरासत में ले लिया. हिरासत में भारतीय नागरिक ने बताया कि वह मजाक कर रहा था. लेकिन यह बताने तक मजाक भारी पड़ चुका था. पुलिस ने उस शख्स को भारत जा रही फ्लाइट में दोबारा बैठा दिया. परिवार के बाकी सात सदस्यों को पुलिस ने बुडापेस्ट जाने दिया.

मुंबई की फ्लाइट में बैठाने से पहले पुलिस ने भारतीय नागरिक को नोटिस देते हुए कहा कि जर्मनी में धमकी देकर शांति भंग करना कानूनन अपराध है.

(जरा सी चूक और भारी शर्मिंदगी)

ओएसजे/आरपी (डीपीए)