1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय नारियल पर मंडराता खतरा

१ अगस्त २०१०

भारत में नारियल की खेती को एक खास किस्म के कीड़े से खतरा. तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय ने कहा, सावधानी नहीं बरती तो भारत में नारियल की पूरी फसल तबाह हो जाएगी. कई देशों में कीड़े ने आतंक मचाया.

https://p.dw.com/p/OZA6
तस्वीर: AP

म्यांमार, चीन, थाइलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर और मालदीव में नारियल की फसल को चौपट करने के बाद यह कीड़ा श्रीलंका पहुंच गया है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि यह कीड़ा नारियल के पेड़ों की पत्तियां कुतर जा रहा है और फिर पेड़ को भी नुकसान पहुंचा रहा है. इस वजह से नारियल पैदा नहीं हो पा रहे हैं.

Ölpalmenplantage
तस्वीर: AP

तमिनलाडु कृषि विश्वविद्यालय का कहना है कि इस कीड़े के दक्षिण भारत पहुंचने की पूरी आशंकाएं हैं. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर मुरुगेस भूपति के मुताबिक, ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे प्रारंभिक तौर पर लग रहा है कि यह कीड़ा भारत पहुंच चुका है. हालांकि अभी इस बात की पक्के तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. वैज्ञानिकों के मुताबिक यह कीड़ा पाम प्रजाति के पेड़ों को नुकसान पहुंचाता है, इसका सबसे बुरा असर नारियल के पेड़ पर पड़ता है.

डॉक्टर भूपति का कहना है कि जिन देशों में यह कीड़ा लग चुका है वहां नारियल की फसल बर्बाद हो चुकी है. नारियल निर्यात के आंकड़ों को देखकर यह बात साबित भी हो रही है. इस कीड़े के खिलाफ रासायनिक दवा बनाने का काम चल रहा है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन