1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय युवा चुन रहे हैं आत्महत्या का रास्ता

रोहित जोशी१० मई २०१६

रोहित वे​मुला की आत्महत्या राजनीतिक विवाद के चलते बीते दिनों में सुर्खियों में रही है. लेकिन भारत में अल्पआयु में मरने वाले अधिकतर युवा आत्महत्या कर रहे हैं. लेंसेट कमिशन की ताजा रिपोर्ट यही कहती है.

https://p.dw.com/p/1Il3I
Symbolbild Selbstmord Jugendliche
तस्वीर: picture-alliance/dpa

मंगलवार की सुबह लंदन के यूसीएल इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ के केनेडी सभागार में किशोर स्वास्थ्य और तंदु​रूस्ती पर लेंसेट कमीशन की इस रिपोर्ट को जारी किया गया. इस मौके पर कमीशन के संपादक जार्ज पेटन ने रिपोर्ट के निष्कर्षों और सुझावों पर एक व्याख्यान दिया.

अंग्रेजी दैनिक दि इंडियन एक्सप्रेस ने लेंसेट कमीशन की इस रिपोर्ट के भारत से जुड़े आंकड़ों को प्रकाशि​त किया है. रिपोर्ट में बताया है कि साल 2013 में भारत में 10 से 24 साल के 62,960 युवाओं ने आत्महत्या का रास्ता चुना. आत्महत्या के अलावा 2013 में सड़क दुर्घटना में 41,168 युवाओं की और टीबी से 32,171 युवाओं की मौत की हुई.

ऑनलाइन लाइव प्रसारित किए गए इस रिपोर्ट के लांच में जार्ज पेटन ने कहा, ''हम तेल की बात करते हैं पानी की बात करते हैं, लेकिन युवाओं की बात नहीं करते जो सबसे महत्वपूर्ण संसाधन हैं. उनका स्वास्थ्य और चिंताएं हमारे एजेंडे में नहीं हैं.''

हालांकि भारतीय युवाओं की तरह ही दुनिया भर में भी, सड़क दुर्घटना, आत्महत्या, टीबी के अलावा अलग अलग तरह की हिंसा भी इस आयु वर्ग के युवाओं की मौत की वजह बनी है.

अपने प्रेजेंटेशन में जार्ज पेटन ने बताया कि इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए 188 देशों के आंकड़ों का इस्तेमाल करते हुए, इन देशों को तीन अलग अलग श्रेणियों में रखा गया था.

कमीशन ने 10-14, 15-19 और 20-24, तीन आयु वर्गों का अध्ययन किया और पाया कि भारत में दूसरे और तीसरे आयु वर्ग में सर्वाधिक आत्महत्याएं हुई हैं. 15-19 आयुवर्ग में 23,748 युवाओं ने आत्महत्या का रास्ता चुना, वहीं 20-24 के आयु वर्ग में 35,618 युवाओं ने आत्महत्या कर ली. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक 10-14 के आयु वर्ग में भी ऐसी 3,594 आत्महत्याएं दर्ज हुईं.

2011 की जनगणना के मुताबिक भारत में 10-24 की उम्र के करीब 36 करोड़, 46 लाख, 60 हजार युवा हैं. ये देश की कुल आबादी का 30.11 प्रतिशत से भी अधिक है.

लेंसेट की रिपोर्ट कहती है कि 10-14 के आयुवर्ग में डायरिया जैसे आंतों के संक्रामक रोग सबसे अधिक मौतों की वजह रहे हैं. सांस संबंधी बीमारियां जैसे मलेरिया, टीबी के अलावा इन्सेफेलाइटिस और पशु के संपर्क में आने से होने वाली बीमारियां भी इस आयु वर्ग में मौत की बड़ी वजह रही हैं.

भारत ही नहीं ​बल्कि पूरी दुनिया में युवाओं के मानसिक स्वास्थय को लेकर कोई खास बहस नहीं दिखाई देती है. युवाओं की एक बड़ी आबादी रोजगार समेत अनेक दिक्कतों से जूझते हुए अवसाद का शिकार है. ऐसे में भारत में युवाओं के बीच बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति ने मानसिक स्वास्थय की इन गंभीर चिंताओं की ओर इशारा किया है.