1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत का तीसरे गोल्ड पर निशाना

२१ नवम्बर २०१०

आखिरकार एशियाड में भारत के शूटिंग कैंप से भी देश को एक अच्छी खबर मिल ही गई. शूटर रंजन सोढी ने भारत के लिए ग्वांगजो एशियाड का तीसरा गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने रविवार को पुरुषों की डबल ट्रैप प्रतियोगिता में मेडल जीता.

https://p.dw.com/p/QEdQ
तस्वीर: AP

भारत को सबसे ज्यादा उम्मीदें शूटिंग से ही थीं लेकिन एशियाड में निशानेबाजों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा. ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले अभिनव बिंद्रा तो एक भी मेडल नहीं जीत पाए. सोढी के अलावा कोई भी गोल्ड नहीं जीत पाया.

सोढी ने क्वॉलिफाइंग में दूसरा स्थान हासिल किया था. लेकिन फाइनल में उन्होंने 139 और 47 अंक जुटाकर कुल 186 अंकों के साथ पहला स्थान जीत लिया. संयुक्त अरब अमीरात के शेख जुमा दालमूक अल मकतूब को दूसरा स्थान मिला. उन्होंने 182 अंक हासिल किए. 181 अंकों के साथ कतर के हमाद अली अल मारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

सोढी के साथ मिलकर नोरिया और भटनागर ने भी टीम इवेंट में रविवार को एक ब्रॉन्ज मेडल जीता. नोरिया ने 134 और भटनागर ने 130 का स्कोर बनाया. सोढी के 139 की मदद से भारत का कुल स्कोर 403 हो गया और उसे तीसरा स्थान मिला.

इस तरह अब तक भारतीय शूटर्स ग्वांगजो में एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. सोढ़ी ने दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में दो सिल्वर मेडल जीते थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें