1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत का नंबर वन टेस्ट टीम का रुतबा बरकरार

११ अगस्त २०१०

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में भारत ने नंबर वन टीम होने का रुतबा बनाए रखा है. दूसरे स्थान पर भारत को चुनौती दे रहे दक्षिण अफ्रीका से भारत आठ अंक आगे. श्रीलंका के साथ टेस्ट श्रृंखला रही बराबर.

https://p.dw.com/p/Ohzc
तस्वीर: AP

कोलंबो में श्रीलंका के साथ खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और उसके बाद ही तय हो गया था कि टेस्ट सीरीज के नतीजे का भारतीय टीम की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर भारत के अंकों में और गिरावट नहीं आई. श्रीलंका ने गॉल में खेला गया पहला टेस्ट जीता और टेस्ट सीरीज बराबर रहने का उसे फायदा हुआ है. श्रीलंका दो स्थान ऊपर चढ़कर अब वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गया है.

Indien Cricket VVS Laxman
तस्वीर: UNI

भारत को पहले दक्षिण अफ्रीका से 11 अंक की बढ़त मिली थी लेकिन श्रीलंका में सीरीज न जीत पाने की वजह से उसकी बढ़त कुछ घटी है. टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में वीवीएस लक्ष्मण के प्रदर्शन में सुधार आया है और 761 अंकों के साथ वह अब 12वें स्थान पर आ गए हैं. उनकी रैंकिंग में चार स्थान का फायदा हुआ है. वीरेंद्र सहवाग ने अपना स्थान बरकरार रखा है और वह दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

219 और नाबाद 42 रन की पारी खेलने वाले कुमार संगकारा का टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में झंडा बुलंद है और वह टॉप पर हैं. 2009 में नंबर वन होने के बाद वह फिर से पहले स्थान पर आ गए हैं. दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर भी दो पायदान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर हैं.

आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग में ईशांत शर्मा एक स्थान नीचे खिसके हैं और 22वें नंबर पर हैं. अजंता मेंडिस का समय भी खराब है और तीन पायदान लुढ़क कर वह 32वें नंबर पर पहुंच गए हैं. अमित मिश्रा की रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 42वें नंबर पर हैं. प्रज्ञान ओझा 10 स्थान ऊपर चढ़कर 51वें नंबर पर आ गए हैं.

गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर कोई बदलाव नहीं आया है. पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन हैं और दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ हैं. भारत के हरभजन सिंह आठवें नंबर पर हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें