1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत की झोली में तीन और पदक

१८ नवम्बर २०१०

एशियन गेम्स में भारत के खाते में तीन पदक और जुड़ गए. इसमें दो रजत और एक कांस्य पदक शामिल है. दोनों रजत पदक नौकायन में मिले और कोस्य पदक निशानेबाजी में मिला. हालांकि निशानेबाजी में गगन नारंग को निराशा हाथ लगी.

https://p.dw.com/p/QCja

नौकायन में भारत ने उम्मीद के विपरीत दो रजत जीत कर इतिहास रच दिया. नौकायन में भारतीय टीम को पिछले 12 सालों में पहली बार पदक जीतने में कामयाबी मिली है. दोनों पदक पुरुष वर्ग में मिले.

इसके अलावा निशानेबाजी में विजय कुमार ने कांस्य पदक जीता. लेकिन गगन नारंग मामूली से अंतर से पदक की दौड़ से बाहर हो गए. दूसरी ओर टेनिस में भी भारत के लिए अच्छी खबर रही सानिया मिर्जा का प्री क्वाटरफाईनल में पंहुचना. सानिया ने हॉंगकांग की चान विंग यायू वेनिस को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से हरा दिया.

Dossierbild Asian Games 2010 3(3)

नौकायन में भारत के अनिल कुमार, साजी थॉमस, रंजीत सिंह और जेनिल कृष्णनन की टीम ने रजत पदक जीता. जबकि चीन को स्वर्ण और उजबेकिस्तान को कांस्य पदक मिला. इसके अलावा कम भार वर्ग में लोकेश कुमार, मंजीत सिंह, राजेश कुमार यादव और सतीश जोशी की टीम ने दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक पाया. इसमें जापान ने स्वर्ण और हॉगकांग ने कांस्य पदक हासिल किया.

इसके साथ ही भारत के खाते में अब तक एक स्वर्ण, सात रजत और आठ कांस्य पदक आ गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें