1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत की पहली पारी 495 पर खत्म

१२ अक्टूबर २०१०

बैंगलोर टेस्ट के चौथे दिन भारत की पहली पारी 495 रन पर खत्म हो गई है. इस तरह भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 17 रन की लीड मिली है. सचिन ने दोहरा शतक पूरा किया. प्रज्ञान ओझा बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे.

https://p.dw.com/p/PcB8
भारतीय कप्तान एमएस धोनीतस्वीर: AP

चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो सबकी निगाहें सचिन के दोहरे शतक की ओर लगी थीं क्योंकि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वह 191 पर पहुंच गए थे. भारत ने 435 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहले भारत के 450 रन पूरे हुए. उसके बाद सचिन ने अपना छठा दोहरा शतक पूरा किया. उनके इस आंकड़े को पार करते ही पूरा स्टेडियम गूंज उठा. सचिन ने इसमें 14 रन और जोड़े और 214 के निजी स्कोर पर आउट होकर पैविलियन लौट गए. उन्हें पी जॉर्ज ने बोल्ड किया. तब भारत का स्कोर 486 रन था.

इसके बाद भारत की पारी ज्यादा लंबी नहीं चली. हालांकि उसके पास अभी चार विकेट बाकी थे लेकिन धोनी का साथ देने आए कई बल्लेबाज एक के एक बाद लौटते चले गए. पहले हरभजन सिंह सिर्फ चार रन बनाकर चलते बने. फिर जहीर खान तो खाते में एक ही रन जोड़ सके और पी जॉर्ज का शिकार बने. नौवें विकेट के रूप में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी हथियार डाल दिए. उन्होंने 30 रन बनाए. वह हॉरित्ज का शिकार बने. तब भारत का स्कोर 495 रन था और इसके बाद तो कंगारुओं ने एक भी रन नहीं जोड़ने दिया.

आखिरी विकेट के रूप में श्रीशांत ने तीन गेंदों तक तो संघर्ष किया लेकिन हॉरित्ज के आगे उनकी चली नहीं और वह एलबीडबल्यू आउट होकर चल दिए. इसके साथ ही एक दोहरे शतक और एक शतक से सजी भारत की पहली पारी अपने अंजाम पर पहुंच गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें