1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के फिल्म फेस्टिवल में इस बार हॉलिवुड भी

२९ जून २०१०

भारतीय सूचना मंत्रालय ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इफ्फी के अंतरराष्ट्रीय श्रेणी को दुनिया भर की फिल्मों के लिए खोल दिया है. अब इफ्फी में यूरोप, कनाडा और हॉलिवुड की फिल्में भी दिखाई जाएंगी.

https://p.dw.com/p/O5KX
भारतीय फिल्म महोत्सव में हॉलिवुड भीतस्वीर: picture alliance/dpa

गोआ एंटरटेनमेंट सोसायटी ईएसजी के प्रमुख मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक इफ्फी के अंतरराष्ट्रीय वर्ग में दुनिया भर से फिल्मों के आने की उम्मीद है. हर साल गोआ में ईएसजी और भारत सरकार का सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मिलकर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन करते हैं. इससे पहले इस वर्ग में केवल अफ्रीका, एशिया और दक्षिण अमेरिका को हिस्सा लेने की इजाजत थी, लेकिन अब सारे देश इसमें हिस्सा ले सकते हैं.

BdT Fischer in Goa Indien
गोआः फिल्म निर्देशकों के लिए शूटिंग का मौकातस्वीर: AP

श्रीवास्तव ने कहा कि अब तक इस प्रतियोगिता में हॉलिवुड के फिल्मों को आने की अनुमति नहीं थी. प्रतिस्पर्धा बढ़ने से गोआ को भी फायदा होगा क्योंकि फिल्म बनाने वाले गोआ को भी देखने आएंगे. उनका मानना है कि फिल्म निर्देशक गोआ में शूटिंग की संभावना को भी गंभीरता से लेंगे.

Ambika Soni
सूचना मंत्री अंबिका सोनीतस्वीर: UNI

इफ्फी का गठन 1970 की सदी में हुआ था और इसमें केवल एशियाई फिल्मों की प्रतियोगिता होती थी. महोत्सव का आयोजन केवल नई दिल्ली में होता था. 1995 में इस श्रेणी में बदलाव लाए गए और अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के फिल्मों को इसमें शामिल किया गया. 2005 से महोत्सव की मेजबानी गोआ कर रहा है. श्रीवास्तव के मुताबिक फिल्म महोत्सव के आयोजक इसका प्रचार शुरू कर चुके हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार महोत्सव में और अच्छी फिल्में दिखाई जाएंगी.

रिपोर्टः पीटीआई/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः एन रंजन