1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के साथ सभी विवादों का हल चाहता है पाक

१० जुलाई २०१०

पाकिस्तान भारत के साथ कश्मीर समेत सभी विवादों को हल करना चाहता है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रज़ा गिलानी ने शुक्रवार को ये बयान दिया. अमेरिकी सांसदों के पाकिस्तान दौरे पर आए दल से मुलाकात में गिलानी ने ये बात कही.

https://p.dw.com/p/OFev
तस्वीर: AP

पाकिस्तान पश्चिमी हिस्से में अफगानिस्तान से लगती सीमा पर आतंकवाद को रोकने में अपना पूरा ध्यान लगाए इसके लिए जरूरी है कि भारत के साथ चल रहे सारे विवादों का हल हो. कम से कम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रज़ा गिलानी तो यही मानते हैं. गिलानी के तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे रिश्ते कायम करना चाहता है. कश्मीर और नदियों के जल बंटवारे समेत सभी विवादों का हल होने के बाद ही वो अफगानिस्तान की सीमा पर जारी आतंकवादी गतिविधियों को रोकने पर अपना पूरा ध्यान लगा सकेगा.

उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारत के साथ बातचीत में पाकिस्तान सकारात्मक रुख के साथ शामिल होगा और दोनों मुल्कों के आपसी विवाद को खत्म करने की दिशा में काम करेगा. भारत पाकिस्तान रिश्तों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर बनी संसदीय समिति के सामने विदेशमंत्री ने कहा कि भारत के साथ बातचीत शुरू होना एक महत्वपूर्ण कदम है. कुरैशी ने ये भी कहा कि विदेश सचिव स्तर पर हुई बातचीत के बाद विदेशमंत्रियों के मुलाकात के लिए बढिया माहौल बना है. विदेशमंत्री का ये बयान भारतीय विदेशमंत्री के पाकिस्तान दौरे के ठीक पहले आया है. भारतीय विदेशमंत्री एसएम कृष्णा 15 जुलाई को पाकिस्तान दौरे पर जा रहे हैं. दोनों विदेशमंत्री आपसी बातचीत के जरिए दोनों मुल्कों के बीच बातचीत शुरू करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम