1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'भारत को दी थी मुंबई हमले की साजिश की जानकारी'

१७ अक्टूबर २०१०

अमेरिका का कहना है कि मुंबई हमले को लेकर उसे जो खुफिया जानकारी मिली थी, वह भारत से बांटी गई थी. अमेरिका में गिरफ्तार आतंकवादी डेविड हेडली की दो पत्नियों ने दी थी हमले की साजिश की जानकारी.

https://p.dw.com/p/Pg4p

अमेरिकी रक्षा समिति के प्रवक्ता माइक हैमर ने कहा कि संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) को जो जानकारियां मिली थी वो सटीक किस्म की नहीं थीं. मुंबई हमलों की साजिश को लेकर दी गई जानकारियां सामान्य दर्जे की थी. सामान्य ढंग से ही यह जानकारी भारत को दी गई.

राष्ट्रीय रक्षा समिति के प्रवक्ता माइक हैमर ने कहा, ''अगर मुंबई हमलों को लेकर समय या अन्य सटीक सूचनाओं का पता होता तो जानकारी तत्काल भारत सरकार से बांटी जाती.'' खोजी पत्रकारिता के लिए मशहूर अमेरिकी मीडिया हाउस प्रोपब्लिका का दावा है कि अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई को 2008 में हुए मुंबई हमलों की साजिश का पहले ही पता चल चुका था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि डेविड हेडली की तीन में से दो पत्नियों ने एफबीआई से संपर्क किया था. उन्होंने जांच एजेंसी को बता दिया था कि हेडली पाकिस्तान में आतंकवाद की ट्रेनिंग ले रहा है. प्रोपब्लिका की रिपोर्ट में कहा गया है कि हेडली की पत्नियों ने मुंबई पर हमले की साजिश का जिक्र भी किया था.

अब अमेरिका के कुछ अन्य अखबार भी इस बारे में रिपोर्टें छाप रहे हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि 2005 में हेडली की पहली पत्नी ने एफबीआई को अपने पति की आतंकवादी गतिविधियों की जानकारी दी. 2007 में हेडली की मोरक्कन पत्नी ने पाकिस्तान के अमेरिकी दूतावास को मुंबई हमलों की तैयारी की खबर दी. अब यह सवाल उठ रहे हैं कि इन जानकारियों के बावजूद एफबीआई ने 2009 तक हेडली को स्वतंत्र रूप से दुनिया भर में कैसे घूमने दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें