1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'भारत चीन सीमा सिर्फ 2,000 किलोमीटर'

१९ दिसम्बर २०१०

चीन की सरकारी मीडिया ने भारत और चीन की सीमा को सिर्फ 2,000 किलोमीटर लंबी बताना शुरू कर दिया है. भारत कहता है कि दोनों देशों की सीमा 3,500 किलोमीटर की है. चीनी प्रधानमंत्री के भारत दौरे से पहले छपी ऐसी रिपोर्टें.

https://p.dw.com/p/QfwW
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ और अंग्रेजी के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्टों में कहा कि भारत और चीन के बीच करीब 2,000 किलोमीटर लंबी सीमा है. ग्लोबल टाइम्स को पीपुल्स डेली प्रकाशित करता है जिसे चीनी कंम्युनिस्ट पार्टी का चेहरा कहा जाता है.

ग्लोबल टाइम्स ने चीन में तैनात भारतीय राजदूत एस जयशंकर का इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू में उन्होंने सीमा और विवाद की स्थिति के बारे में कहा, ''दोनों तरफ से सीमा पर बेहद चिंता पैदा करने वाली स्थिति नहीं है. हमारे बीच 3,488 किलोमीटर लंबी साझा सीमा है.'' लेकिन अखबार ने इंटरव्यू में यह भी जोड़ दिया कि चीन सरकार सीमा को करीब 2,000 किलोमीटर लंबा बताती है.

चीनी प्रधानमंत्री के भारत दौरे के बाद जयशंकर रविवार को बीजिंग के लिए रवाना हुए. फिलहाल भारतीय दूतावास ने चीन की सरकारी मीडिया की इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

दोनों देशों के मीडिया को लेकर भी असमंजस की स्थिति हो गई है. भारत में चीनी प्रधानमंत्री ने भारतीय मीडिया पर निशाना साधा था. वेन का कहना था कि भारतीय मीडिया दोनों देशों के संबंधों को नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि सीमा पर एक गोली तक नहीं चली लेकिन भारतीय मीडिया सनसनी फैलाकर द्विपक्षीय संबंधों को खराब कर रहा है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें