1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत, दक्षिण कोरिया अजलान शाह हॉकी के संयुक्त विजेता

१७ मई २०१०

बारिश की वजह से अजलान शाह हॉकी का फाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका. भारत और दक्षिण कोरिया को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया. जबरदस्त फॉर्म में चल रही भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी.

https://p.dw.com/p/NPS5
पिछले साल भी भारत जीतातस्वीर: AP

मलेशिया के इपोह में फाइनल मैच शुरू जरूर हुआ लेकिन इसके फौरन बाद जबरदस्त बारिश शुरू हो गई. मैच सिर्फ छह मिनट तक खेला जा सका. टर्फ पर बुरी तरह पानी भर गया और इस पर खेल पाना मुमकिन नहीं था.

मैच रद्द किए जाने के बाद भारत को संयुक्त विजेता से ही संतोष करना पड़ा. भारत की हॉकी टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और इस मुकाबले में उसने सिर्फ एक मैच हारा. वह मेजबान मलेशिया से हार गया था.

अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट 27 साल पुराना मुकाबला है और इसके इतिहास में यह पहला मौका है, जब दो टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया हो. भारतीय हॉकी फेडेरेशन की मांग थी की राउंड रॉबिन लीग मुकाबले में सबसे ऊपर रहने और इस दौरान दक्षिण कोरिया को हरा देने की वजह से उन्हें विजेता घोषित किया जाना चाहिए. लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई. भारत ने लीग मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 3-2 से परास्त कर दिया था.

Hockey Team Indien
फॉर्म में टीम इंडियातस्वीर: AP

लेकिन दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित करने का ही फैसला किया गया. इस तरह भारत ने पांचवीं बार खिताब जीता, जबकि कोरिया के हाथ यह खिताब दूसरी बार लगा. भारत छह बार अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है और चार बार उसने कप जीता है.

यह लगातार तीसरा साल है, जब भारत इस मुकाबले के फाइनल में पहुंचा है. इस बार वह संयुक्त विजेता रहा, पिछले साल उसने कप जीता था और उससे पहले यानी 2008 में वह अर्जेंटीना के हाथों हार गया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह