1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत निभाए अपनी जिम्मेदारीः अमेरिका

२२ जुलाई २०१०

भारतीय अधिकारियों की तरफ से लश्कर आतंकी डेविड हेडली से की गई पूछताछ से जुड़ी जानकारी और तथ्य आए दिन उजागर करने पर अमेरिका नाराज है. अमेरिका का कहना है कि दोनों देशों को अपनी अपनी जिम्मेदारियां पूरी करनी चाहिए.

https://p.dw.com/p/ORKT
तस्वीर: AP

हेडली ने भारतीय अधिकारियों को जो जानकारियां दी हैं, वे उन्हें सार्वजनिक कर रहे हैं. इस पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्राउली ने कहा कि अमेरिका आतंकवाद से निपटने के मुद्दे पर भारत के साथ सहयोग को अहमियत देता है, लेकिन इससे दोनों देशों के कंधों पर कुछ जिम्मेदारियां भी आती हैं. अमेरिकी प्रवक्ता ने अपनी नियमित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि दोनों देश अपनी अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे."

क्राउली भारतीय मीडिया में छपी इन खबरों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे कि भारत के वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से आ रहे बयानों से अमेरिका नाराज है. अमेरिकी न्याय विभाग ने भारतीय अधिकारियों को हेडली से पूछताछ की अनुमति देते हुए 10 जून को कहा था, "भारत और अमेरिका की तरफ से होने वाली जांच की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए भारत और अमेरिका, दोनों ही देश पूछताछ से जुड़ी जानकारी को उजागर न करने पर सहमत हुए हैं."

बताया जाता है कि अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात पर चिंता जताई है कि हेडली पर होने वाली सार्वजनिक बहस से अमेरिका में उसके खिलाफ चल रहा केस प्रभावित हो सकता है. पिछले हफ्ते भारत के गृह सचिव जीके पिल्लई ने खुलासा किया कि हेडली ने इस बात की पुष्टि की है कि मुंबई के आतंकवादी हमलों में "शुरू से लेकर आखिर तक" पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ था. 

इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिव शंकर मेनन ने हेडली का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान में आधिकारिक तंत्र और मौजूदा खुफिया एजेंसियों के बीच साठगांठ है. क्राउली ने कहा कि अमेरिका को इस तरह के बयानों के बारे में पता है लेकिन उसने इनके ब्योरे में जाने से परहेज किया है. उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ इतना कहता हूं कि हमारा सहयोग महत्वपूर्ण है. यह हमारे संबंधों का अहम हिस्सा है. यह दोनों पक्षों के लिए जरूरी है. इस सहयोग में दोनों पक्षों की कुछ जिम्मेदारियां भी हैं. बस मैं इतना ही कहूंगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उभ