1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने एशियाड में जीता दूसरा गोल्ड

१९ नवम्बर २०१०

एशियाड में भारत का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है. शुक्रवार सुबह रोइंग में बजरंग लाल ठाकुर ने गोल्ड मेडल जीतकर इस बात पर ऐतिहासिक मुहर लगा दी. भारत ने पहली बार रोइंग में गोल्ड मेडल जीता है.

https://p.dw.com/p/QDE5
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

बजरंग लाल ठाकुर ने पुरुषों के सिंगल्स स्कल्स इवेंट में पहला स्थान हासिल किया. इसके साथ ही 16वें एशियाई खेलों में भारत के गोल्ड मेडलों की तादाद दो हो गई है. अब तक भारत दो गोल्ड, सात सिल्वर और आठ ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. हालांकि अगर निशानेबाजों ने निराश ने किया होता तो भारत की स्थिति कहीं बेहतर हो सकती थी.

भारतीय रोअर्स ने ग्वांगजो एशियाड में बेहतरीन और ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. गुरुवार को भी भारत को उन्होंने दो सिल्वर मेडल दिलाए. और शुक्रवार को तो सोने का हार ही देश के गले में पहना दिया.

भारतीय सेना के अफसर ठाकुर ने तीसरी लेन में शुरुआत की. वह शुरू से ही इस 2000 मीटर लंबी दौड़ में सबसे आगे हो लिए और फिर उन्हें कोई पीछे नहीं छोड़ सका. उन्होंने 7 मिनट 4.78 सेकेंड्स का वक्त लिया.

चीनी ताइपेइ के वांग मिंग हुई (7:07.33) ने सिल्वर मेडल हासिल किया. तीसरा स्थान इराक के हैदर हमाराशइद को मिला.

ठाकुर ने पहले भी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए हैं. उन्होंने दोहा एशियाड में 2006 में पहली बार रोइंग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था. कोरिया में पिछले साल एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें