1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया

९ जनवरी २०११

चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझने के बावजूद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को डरबन में खेले गए टी20 मैच में 21 रन से हरा दिया है. भारतीय पारी में रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.

https://p.dw.com/p/zvXO
तस्वीर: AP

गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के बिना खेलने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने सिर्फ 34 गेंदों में 53 रन ठोंके जबकि सुरेश रैना ने भी 23 गेंदों में 41 रन की आतिशी पारी खेली.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत भारत 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाने में कामयाब रहा. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 147 रन पर ही रोकने में सफलता पा ली.

दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर मोर्न वान विक ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और 39 गेंदों में स्कोरबोर्ड पर 67 रन टांग दिए. विक ने पांच चौके और पांच छक्के लगाए लेकिन उनकी पारी को दूसरे छोर से सहारा नहीं मिला, नहीं तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब पांच वनडे मैच खेले जाएंगे और पहला वनडे बुधवार से होगा.

Cricketspieler Suresh Raina Flash-Galerie
तस्वीर: AP

169 रन का पीछा करने उतरा दक्षिण अफ्रीका तेज शुरुआत करने में नाकाम रहा और ओपनर हाशिम अमला का विकेट भी आशीष नेहरा ने जल्द गिरा दिया. लेकिन विक को रोक पाना इतना आसान साबित नहीं हुआ और वह गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाते रहे. भारत को दूसरी सफलता कोलिन इनग्राम के रूप में मिली और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन हो गया.

विक के साथ विकेट पर एबी डिविलियर्स कुछ देर के लिए क्रीज पर रूके जरूर लेकिन न तो डिविलियर्स और न ही अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर रूक पाए.

डिविलियर्स ने 14 रन और बोथा ने 25 रन बनाए. भारत की ओर से आशीष नेहरा और युसूफ पठान ने दो दो विकेट लिए. मुनाफ पटेल, आर अश्विन, प्रवीण कुमार और युवराज सिंह ने 1-1 विकेट झटका.

इससे पहले भारतीय पारी में रोहित शर्मा का जलवा रहा. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और दो छक्के जड़े और विराट कोहली के साथ सिर्फ 29 गेंदों में 49 रन की साझेदारी की. कोहली ने 28 रन बनाए. रोहित और युवराज के बीच 42 रन की साझेदारी हुई जिसमें युवराज का योगदान सिर्फ 12 रन का ही रहा.

भारतीय पारी का आधार बने रोहित शर्मा की 53 रन की पारी के बाद जिम्मेदारी सुरेश रैना ने संभाली और युसूफ पठान के साथ 26 रन और धोनी के साथ 32 रन जोड़ते हुए भारतीय पारी को 150 रन के पार ले जाने में मदद की.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी