1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने बनाए 268, श्रीलंका को 269 का लक्ष्य

२४ जून २०१०

एशिया कप के फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 268 रन का औसत स्कोर खड़ा किया है. टीम इंडिया ने मेजबान श्रीलंका को जीत के लिए 269 का लक्ष्य दिया है. भारत दिनेश कार्तिक की अच्छी पारी का फायदा नहीं उठा पाया.

https://p.dw.com/p/O23D
तस्वीर: AP

टॉस जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सलामी बल्लेबाज कार्तिक ने इसे सही भी साबित किया. कार्तिक ने गौतम गंभीर के साथ मिल कर पहले विकेट की साझीदारी में तुरंत फुरंत 38 रन जोड़ दिए. इसके बाद कार्तिक और विराट कोहली ने भी अच्छी पारी खेली.

दोनों बल्लेबाजों ने मिल कर टीम का स्कोर तीन अंकों में पहुंचा दिया. ठीक 100 रन के स्कोर पर कोहली आउट हुए. लेकिन कार्तिक ने टिक कर खेलने का फैसला कर रखा था. वह जब आउट हुए, तो टीम का स्कोर तीन विकेट पर 146 रन था. कार्तिक ने 66 रन बनाए.

इसके बाद कप्तान धोनी और रोहित शर्मा ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन वे बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पाए. माही ने 38 और शर्मा ने 41 रन का योगदान दिया. लेकिन रैना ज्यादा नहीं चल पाए और 29 रन बना कर आउट हो गए. भारत बाद में तेजी से रन स्कोरिंग का लय नहीं कायम रख पाया और निर्धारित 50 ओवर में पूरी टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए.

रवींद्र जडेजा 25 रन बना कर नाबाद रहे, जबकि भज्जी सात रन बना कर. इससे ठीक पहले वाले मैच में भारत को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने पिछले 15 साल में एशिया कप का खिताब नहीं जीता है, जबकि श्रीलंका लगातार दो बार खिताब जीत चुका है और इस बार हैट ट्रिक बनाने का इरादा रखता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एम गोपालकृष्णन