1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पाक क्रिकेट की तुरंत शुरुआत असंभवः पवार

८ जुलाई २०१०

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट तुरंत शुरू कर सकना संभव नहीं है.

https://p.dw.com/p/OE6Z
तस्वीर: UNI

शरद पवार मॉर्गन की जगह पर अगले दो साल के लिए आईसीसी के अधयक्ष चुने गए हैं. पवार ने कहा, दोनों देशों के बीच तुरंत समझौता संभव नहीं है. यह क्रिकेट बोर्ड के हाथ में नहीं है. उन्होंने कहा कि यह एक कूटनीतिक, राजनीतिक मुद्दा है. इस पर केंद्र सरकार को फैसला लेना होगा.

ये पूछे जाने पर कि क्या टेस्ट मैचों की अवधि कम करने के लिए डे नाइट मैच किए जाएंगे. पवार का कहना था कि इस तरह की कोई मांग उन्होंने नहीं सुनी है. हम सिर्फ प्रबंधक हैं. अगर ज़रूरत पड़ी तो इस मुद्दे पर हम जानकारों से ज़रूर चर्चा करेंगे.
क्या आईसीसी मुख्यालय फिर इंग्लैंड ले जाने पर विचार हो रहा है, इस सवाल के जवाब में पवार का कहना था कि इंग्लैंड में 40 फीसदी टैक्स है जबकि दुबई में कोई टैक्स नहीं है. जब इंग्लैंड क्रिकेट के बारे में इसी तरह से सोचेगा तब हम इस पर विचार करेंगे.

पवार ने कहा कि ललित मोदी पर कार्रवाई के बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर पर उन्हें पूरा विश्वास है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः वी कुमार