1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पाक फिर क्रिकेट खेलें: वकार

१० जून २०१०

पाकिस्तान के कोच वकार यूनुस का कहना है कि भारत और पाकिस्तान को अपने रिश्ते सुधारने के लिए फिर से क्रिकेट खेलना चाहिए. वकार एशिया कप के दौरान भारत से होने वाले मुकाबले को लेकर बेहद रोमांचित हैं.

https://p.dw.com/p/Nmgi
फिर बहाल हो क्रिकेट रिश्तातस्वीर: AP

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला 2009 में चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान हुआ था. इसमें पाकिस्तान की जीत हुई थी. इसके बाद से दोनों देशों की क्रिकेट टीमें नहीं भिड़ी हैं. वकार यूनुस का कहना है कि वह और उनके खिलाड़ी कई महीने बाद भारत से होने वाले मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

एशिया कप के लिए रवानगी से पहले लाहौर में एक प्रेस कांफ्रेंस में वकार ने कहा, "यह एक मजेदार मैच होगा क्योंकि इन दोनों देशों के बीच का मुकाबला बेहतरीन क्रिकेट देता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम दोनों बहुत ज्यादा एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेल पा रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के मैच पूरी दुनिया में देखे जाते हैं और यह क्रिकेट के लिए भी बहुत अच्छा है."

Pakistan Cricket Intikhab Alam und Aaqib Javed
ट्रेनिंग करती पाक टीमतस्वीर: AP

एशिया कप की शुरुआत 15 जून से हो रही है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें भी शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच दाम्बुला में 20 जून को वनडे मैच खेला जाएगा.

वकार को अफसोस है कि पिछले तीन साल में पाकिस्तान के क्रिकेट को जितना नुकसान हुआ, उतना पिछले 30 साल में नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, "हमें आगे देखना होगा और नई शुरुआत करनी होगी. पिछले तीन साल में जो कुछ हुआ, उससे पाकिस्तान के क्रिकेट को 30 साल से भी ज्यादा का नुकसान पहुंचा है."

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए खास तौर पर 2009 बेहद खराब साल साबित हुआ. हालांकि इसी साल पाकिस्तान ने ट्वेन्टी 20 क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता लेकिन इसी साल के शुरू में भारत का दौरा रद्द हुआ. बीसीसीआई ने नवंबर 2008 के मुंबई के आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था. पिछले साल ही श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर लाहौर में कातिलाना हमला हुआ, जिसके बाद से पाकिस्तान में सभी तरह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बंद कर दिये गये. कप्तान यूनुस खान पर पिछले साल खेले गए चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान मैच फिक्सिंग के संगीन आरोप लगे. और पिछले साल शुरू हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद सात खिलाड़ियों पर या तो पाबंदी लगा दी गई या जुर्माना.

पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट, वनडे और ट्वेन्टी 20 सभी तरह के क्रिकेट में परास्त हो गया. लेकिन कोच वकार यूनुस को उम्मीद है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट को फिर से खड़ा करने की जरूरत है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन