1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पाक मुकाबले का अफरीदी को इंतजार

१३ जून २०१०

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अफरीदी के मुताबिक भारत पाकिस्तान मैच एशिया कप का मुख्य आकर्षण होगा. पाकिस्तान की टीम कोलंबो के लिए रवाना हो गई है.

https://p.dw.com/p/NpdO
तस्वीर: AP

अफरीदी के मुताबिक पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे और सभी इस भिडंत का इंतजार कर रहे हैं. अफरीदी ने उम्मीद जताई है कि एशिया कप में टीम बढ़िया खेलेगी.

England vs India Twenty20 World Cup cricket match
तस्वीर: AP

"हमने कड़ी मेहनत की है और 2011 वर्ल्ड कप की तैयारी के रास्ते में एशिया कप पहला पड़ाव है. हम इसे बेहद गंभीरता से ले रहे हैं. मैं बड़े दावे नहीं करना चाहता लेकिन हमारी टीम अगर अपनी क्षमता से और एक यूनिट की तरह खेले तो किसी भी टीम को हरा सकती है. एक कप्तान के तौर पर मेरी जिम्मेदारी होगी कि मैं अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकूं."

वैसे अफरीदी मानते हैं कि एशिया कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड खराब रहा है और अब तक हुए 10 टूर्नामेंट में पाकिस्तान एक बार ही (साल 2000) जीत पाने में सफल हो पाया है. अफरीदी स्वीकारते हैं कि पिछले साल वर्ल्ड कप ट्वेंटी20 में जीत के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट जगत में संघर्ष कर रहा है और इससे पार पाने के लिए उसे बड़ी जीत की जरूरत है.

"टीम भी समझती है कि हमें एशिया कप जैसा टूर्नामेंट जीतना चाहिए ताकि हम जीत की पटरी पर लौट सकें. हमें इंग्लैंड दौरे से पहले अपना विश्वास पाने के लिए अच्छा खेलना ही होगा."

एशिया कप के बाद अफरीदी इंग्लैंड टेस्ट दौरे के लिए भी पाकिस्तानी टीम की कमान संभाल रहे हैं. पाकिस्तानी टीम हाल के दिनों में अंदरुनी गुटबाजी और कलह के चलते चर्चा में रही है लेकिन अफरीदी अब उन्हें बीते दिनों की बात मानते हैं. अफरीदी ने जोर देकर कहा है कि वह किसी को टीम में गुटबाजी और राजनीति नहीं करने देंगे.

"अगर कोई टीम में अनुशासनहीनता फैलाने का प्रयास करता है तो इसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैंने यह बात स्पष्ट रूप से सभी खिलाड़ियों को कह दी है."

कोलंबो के लिए रवाना हुई टीम के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ नहीं जा सके क्योंकि फ्लाइट को दुबई होकर जाना है और दुबई प्रशासन ने मोहम्मद आसिफ के यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. नशीली दवाओं के मामले में मोहम्मद आसिफ को दुबई में हिरासत में लिया गया था. अब कोलंबो पहुंचने के लिए अबूधाबी के रास्ते आएंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन