1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गूगल लाएगा सस्ता स्मार्टफोन

२७ जून २०१४

गूगल ने घोषणा की है कि जल्द ही वह बाजार में एक बेहद सस्ता स्मार्टफोन उतारेगा. एंड्रॉयड वन नाम के इस कार्यक्रम के तहत नए फोन में स्मार्टफोन की खूबियां मौजूद होंगी और दाम बेहद कम होगा. फोन इस साल भारतीय बाजार में होगा.

https://p.dw.com/p/1CQei
तस्वीर: Getty Images

इस फोन की कीमत 100 डॉलर यानि केवल 6,000 रुपये के अंदर होगी. एंड्रॉयड पर आधारित इस फोन की स्क्रीन बड़ी, पांच इंच से थोड़ी कम होगी. फोन में एफएम, दो सिम और एसडी कार्ड जैसी सुविधाएं भी होंगी. बाजार में स्मार्टफोन की बढ़ रही मांग को देखते हुए गूगल ने यह अहम घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि उनका मकसद है भारत के कोने कोने तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचाना.

गूगल के वरिष्ठ उपनिदेशक सुंदर पिचाई ने बताया कि गूगल इसे सारी दुनिया की बाजारों में लाने की तैयारी में है, लेकिन इसकी शुरुआत भारत से इस साल के अंत तक होगी. सैन फ्रांसिस्को में हुई सालाना दो दिवसीय डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने यह घोषणा की. साथ ही दावा किया कि इस समय दुनिया भर में करीब एक अरब लोग एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि गूगल पहले से ही भारत में कई ऐसी योजनाओं पर काम कर रहा है जिनसे लोगों को स्मार्टफोन पर सस्ता इंटरनेट मुहैया कराया जा सकेगा. गूगल एंड्रॉयड वन को माइक्रोमैक्स, कार्बन और स्पाइस के साथ मिलकर बनाएगी. पचाई ने कहा, "अरबों लोग हैं जिनके पास स्मार्टफोन रखने की सुविधा नहीं है. हम इसे बदलना चाहते हैं."

आईटी रिसर्च कंपनी गार्टनर के निदेशक ब्रायन ब्लाउ भी मानते हैं कि कम कीमत वाले उत्पादों के बढ़ रहे बाजार को देखते हुए गूगल को ऐसा कुछ करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "हालांकि इस क्षेत्र में जगह बनाना मुश्किल होगा, अरबों लोगों को इंटरनेट पर लाना लंबा रास्ता तय करने जैसा है."

इस बारे में पिचाई ने कहा, "हम इस बात के कयास लगाते आ रहे हैं कि कैसा होगा अगर हर किसी के पास इंटरनेट की सुविधा और दुनिया भर की जानकारी होगी. अब यह देखने का समय आ गया है."

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के लिए विकासशील देशों की खास अहमियत है. हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों के लिए एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर के मुफ्त होने से भी गूगल को फायदा मिला है. एंड्रॉयड सस्ते फोनों पर भी लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो चुका है.

एसएफ/आईबी (एएफपी)