1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में छात्र की सिरकटी लाश बरामद

११ मई २०१०

पश्चिमी भारत में तीन स्कूली बच्चों को एक साथी का सिरकटा और पेड़ से बंधा शव पाए जाने के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस को संदेह है कि उन्होंने ही अपने साथी की हत्या की है.

https://p.dw.com/p/NL0D
तस्वीर: DW

महाराष्ट्र के औद्योगिक शहर पुणे में किशोरों के एक दल को यह शव तब मिला जब वे शहर में नदी के किनारे क्रिकेट खेलने गए. पुलिस ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा है कि 15 वर्षीय मृतक अभिषेक घोरपड़े का सिर हंसिए से काटा गया लगता है. कटा हुआ सिर अभी तक नहीं मिला है और पुलिस को आशंका है कि उसे नदी में फेंक दिया गया है.

दैनिक पुणे मिरर के अनुसार अभिषेक एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में हिस्सा लेने बुधवार शाम घर से निकला और घर में यह कहकर गया कि वह देर से लौटेगा. शक है कि उसका स्कूल में तीन अभियुक्तों से झगड़ा हुआ.

मामले की जांच कर रहे सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दीपक सावंत ने पुणे मिरर को बताया है कि सबसे अधिक उम्र के अभियुक्त को शनिवार को वारदात के ठिकाने पर ले जाया गया और उसने बताया कि अभिषेक घोरपड़े को कहां मारा गया. "उसने बताया कि अभिषेक को मारे जाने के बाद उसका सिर नदी में फेक दिया गया." पुलिस ने सिर खोजने के लिए अभियान चलाया है.

दैनिक इंडियन एक्सप्रेस ने कहा है कि पुलिस ने तीनों किशोरों को हत्या के संदेह में गिरफ़्तार कर लिया है और पुलिस रिमांड में ले लिया गया है.

रिपोर्ट: एएफ़पी/महेश झा

संपादन: ए जमाल