1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में पेट्रोल फिर महंगा

१५ जनवरी २०११

महीने भर के भीतर भारत में दूसरी बारी पेट्रोल महंगा हुआ. सरकारी कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम 2.50 से 2.54 रुपये बढ़ा दिए. दिल्ली में अब पेट्रोल करीब 56 रुपये लीटर मिलेगा. कंपनियों ने कहा कच्चा तेल बहुत महंगा हुआ.

https://p.dw.com/p/zy7F
तस्वीर: AP

सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल ने शनिवार रात से पेट्रोल ढाई रुपये महंगा कर दिया है. दिल्ली में अब इंडियन ऑयल का पेट्रोल 58.37 रुपये लीटर बिकेगा. अन्य कंपनियां भी इसी राह पर हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने पेट्रोल के दाम 2.54 पैसे बढ़ा दिए हैं. वहीं भारत पेट्रोलियम ने 2.53 रुपये का इजाफा किया है.

महीने भर के भीतर यह दूसरा मौका है जब भारत में पेट्रोल महंगा हुआ है. इससे पहले 15-16 दिसंबर को तेल के दाम बढ़ाए गए थे. छह महीने बाद यह पहला मौका है जब पेट्रोल की कीमतें एक साथ इतनी ज्यादा बढ़ा दी गई हैं.

इस मूल्यवृद्धि के बाद एचपीसीएल और बीपीसीएल के पेट्रोल दिल्ली में 58.39 रुपये प्रति लीटर बिकेगा. इससे पहले तीनों तेल कंपनियां करीब 56 रुपये लीटर की दर से पेट्रोल बेच रही थीं.

अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते दाम बढ़ाए गए हैं. फिलहाल कच्चा तेल 92 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है. भारत सरकार ने पिछले साल जून में तेल की कीमतें तय करने के लिए लिहाज से तेल कंपनियों को स्वतंत्रता दी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ ओ सिंह

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें