1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में बनती हॉलीवुड फिल्में

१५ मई २०१३

लगता है कि हॉलीवुड को भारत में मिलियन शब्द से प्यार है. कभी ब्लॉकबस्टर स्लमडॉग मिलयेनियर बनी थी, जिसने खूब सारे ऑस्कर जीते और अब मिलियन डॉलर आर्म बन रही है, जिसकी शूटिंग मुंबई के पास हो रही है.

https://p.dw.com/p/18Xpj
तस्वीर: picture alliance / AP Photo

अमेरिकी टेलीविजन सीरियल मैड मेन से चर्चित हुए जॉन हैम इस फिल्म की शूटिंग बॉलीवुड के गढ़ में कर रहे हैं. फिल्म मिलियन डॉलर आर्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें हैम खेल एजेंट जेबी बर्नस्टाइन का किरदार अदा कर रहे हैं. इस एजेंट को दो किशोर भारतीय बच्चे मिलते हैं, जो शानदार बेसबॉल खेल सकते हैं. उन्हें बाद में अमेरिकी बेसबॉल टीम के लिए साइन किया जाता है.

खेल एजेंट बर्नस्टाइन ने ट्वीट किया, "यह बड़ा दिलचस्प है कि हैम मेरी भूमिका निभा रहे हैं." उन्होंने हैम की एक तस्वीर भी लगाई है, जो भारतीय शहर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. हैम ने खुद इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी लेकिन फिल्म के एक सदस्य ने नाम बताए बगैर इस बात की पुष्टि कर दी है. इस बीच 42 साल के हैम को प्रियंका चोपड़ा जैसी भारतीय फिल्म अदाकारों के साथ घुलते मिलते भी देखा गया है.

हाल के दिनों में हॉलीवुड ने भारत पर ध्यान बढ़ाया है. डैनी बॉयल की फिल्म स्लमडॉग मिलयेनियर की बेमिसाल कामयाबी के बाद लगातार भारतीय अदाकारों और भारतीय पृष्ठभूमि में हॉलीवुड फिल्में बन रही हैं. पिछले साल लाइफ ऑफ पाई बनी थी, जिसमें सूरज शर्मा और इरफान खान जैसे भारतीय अदाकारों ने अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा ओसामा बिन लादेन के आखिरी दिनों पर बनी फिल्म जीरो डार्क थर्टी की शूटिंग भी भारत में हुई. इन दोनों फिल्मों को इस साल ऑस्कर पुरस्कार भी मिले हैं.

Szene aus 'Slumdog Millionaire'
तस्वीर: AP

हैम जिस फिल्म पर काम कर रहे हैं, वह कोई पांच साल पुरानी कहानी पर आधारित है. रिंकू सिंह और दिनेश पटेल नाम के दो युवकों को बर्नस्टाइन ने खोज निकाला था. इसके लिए उन्होंने एक रियालिटी शो का सहारा लिया और क्रिकेट खेलने वाले दोनों लड़कों को अमेरिकी लीग के लिए चुना गया. बेसबॉल और क्रिकेट मिलते जुलते खेल हैं. लाइफ ऑफ पाई के हीरो सूरज शर्मा इस फिल्म में भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.

इस बीच रिंकू सिंह और दिनेश पटेल बर्नस्टाइन के साथ अमेरिका पहुंच चुके हैं और नए खेल को पूरी तरह सीख चुके हैं. वे पिट्सबर्ग पाइरेट्स टीम के साथ जुड़ चुके हैं.

एजेए/एएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी