1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में भी भूकंप का असर

१२ मई २०१५

पड़ोसी देश नेपाल में आए तेज भूकंप के झटकों के बाद भारत में भी कई राज्यों में अफरातफरी मची. बिहार में छह लोगों की जान गयी. गर्मी की छुट्टियां समय से पहले शुरू की गईं.

https://p.dw.com/p/1FOjb
Nepal Kathmandu erneutes Erdbeben Stärke 7.4
तस्वीर: Reuters/N. Chitrakar

बिहार के दरभंगा जिले में भूंकप को देखते हुए एहतियात के तौर पर कल से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टी घोषित कर दी गयी है. दरभंगा के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि आज आए भूंकप के मद्देनजर चिकित्सकों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे. उल्लेखनीय है कि बिहार में आज भूंकप के अबतक तीन झटके महसूस किए गए. इस दौरान छह लोगों की मौत हो गयी और दस से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.

वहीं गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा समेत लगभग पूरे प्रदेश में मंगलवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसके कारण वहां अफरातफरी मच गयी. मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 12 बजकर 35 मिनट के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसमें किसी प्रकार के जानमाल एवं नुकसान की कोई सूचना नहीं है पर इससे मची दहशत के कारण ऊंची इमारतों में रहने वाले और कार्यालयों में काम करने वाले लोग भाग कर बाहर खुले स्थानों पर आ गए.

इसके अलावा ओडिशा राज्य के कुछ भागों में भी कुछ समय तक भूकंप की हल्की थरथराहट महसूस की गयी. मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि भुवनेश्वर, कटक, केंद्रपाड़ा और गंजम के अलावा राज्य के तटीय इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. नेपाल में आज दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 मापी गयी है. सूत्रों ने बताया कि इसका केंद्र भुवनेश्वर से 825 किलोमीटर उत्तर में था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में भूकंप के झटकों से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

आईबी/एमजे (वार्ता)