1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में 100 से ज्यादा अरबपति

७ नवम्बर २०१३

भारत में सऊदी अरब और फ्रांस से भी ज्यादा अरबपति रहते हैं, जिनके पास बेशुमार पैसा है. देश में 103 लोगों के पास अरबों से ज्यादा की संपत्ति है और ये रुपये वाले अरबपति नहीं, बल्कि डॉलर वाले अरबपति हैं.

https://p.dw.com/p/1ADVW
तस्वीर: picture-alliance/John Greve

इस लिहाज से भारत दुनिया में सबसे रईस लोगों वाले देशों की सूची में छठे नंबर पर बैठ रहा है, जबकि मुंबई सबसे ज्यादा अरबपतियों वाले शहर में पांचवें नंबर पर है. सबसे ज्यादा न्यू यॉर्क में 96 अरबपति रहते हैं, जबकि हांग कांग में 75, मॉस्को में 74 और लंदन में 67 अरबपति हैं. इनके बाद मुंबई का नंबर है, जहां अरबों डॉलर की जायदाद वाले 30 रईस रह रहे हैं.

Mukesh Ambani
सबसे रईस भारतीय मुकेश अंबानीतस्वीर: picture-alliance/ dpa

वेल्थ-एक्स और यूएसबी के अरबपतियों की 2013 की सूची बताती है कि अमेरिका अब भी सबसे रईस लोगों का गढ़ है. यहां 515 बेइम्तिहां रईस हैं और जो दूसरे नंबर वाले चीन से तीन गुना ज्यादा रईसों वाला देश है. चीन में करीब 157 अरबपति रहते हैं. शुरू के पांच देशों में जर्मनी (148), यूनाइटेड किंगडम (135) और रूस (108) के नाम हैं, जिसके बाद भारत का नंबर आता है.

कम हुए अरबपति

हालांकि इस रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रईसों की जायदाद कम हुई है और पहले जहां यह 180 अरब अमेरिकी डॉलर थी, वह 2013 में घट कर 170 अरब डॉलर हो गई है, लेकिन दुनिया भर में अरबपतियों की संख्या बढ़ी है. जुलाई 2012 से जून 2013 के बीच इनकी संख्या आधा फीसदी ज्यादा हो गई है. इस सूची के मुताबिक पूरी दुनिया में 2170 लोगों के पास एक अरब डॉलर से ज्यादा की जायदाद है और अगर इन सबको मिला दिया जाए, तो कुल रकम कोई साढ़े 6500 अरब डॉलर बैठती है. यह राशि अमेरिका और चीन को छोड़ कर किसी भी देश की जीडीपी से ज्यादा है. भारत के अरबपतियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी सबसे ज्यादा अमीर हैं जबकि स्टील किंग कहे जाने वाले लक्ष्मी मित्तल दूसरे नंबर पर हैं. फोर्ब्स पत्रिका के जारी किए आंकड़ों के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 21 अरब डॉलर है और लक्ष्मी मित्तल की 16 अरब डॉलर. हालांकि लक्ष्मी मित्तल लंदन में रहते हैं.

सबसे अमीर खिलाड़ी

वेल्थ एक्स ने ही दो दिन पहले के सर्वे में भारत के क्रिकेट मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को देश का सबसे अमीर खिलाड़ी घोषित किया था. अपने आखिरी दो टेस्ट मैच खेल रहे सचिन के पास 16 करोड़ अमेरिकी डॉलर की जायदाद बताई गई है. संस्था का कहना है, "तेंदुलकर के पास इतना पैसा है कि इस सूची में शामिल चार दूसरे क्रिकेटरों के जायदाद जोड़ दिए जाएं, तो भी ज्यादा होगा. दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर धोनी हैं लेकिन तेंदुलकर के पास उनसे तीनगुना ज्यादा जायदाद है."

Sachin Tendulkar
सबसे रईस क्रिकेटर सचिन तेंदुलकरतस्वीर: AFP/Getty Images

सूची के हिसाब से तेंदुलकर के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास पांच करोड़ डॉलर, युवराज सिंह के पास तीन करोड़ और राहुल द्रविड़ के पास दो करोड़ डॉलर हैं. पिछले साल दिसंबर में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन तेंदुलकर फिलहाल कोलकाता के इडेन गार्डेन में अपना 199वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. अगले मैच यानी अपने करियर का 200वां मैच खेलने के बाद वह क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं.

वेल्थ एक्स का कहना है, "तेंदुलकर पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं. वह 1992 में यॉर्कशर के लिए अनुबंध करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने. उस साल की गर्मियों में उन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए."

एजेए/एनआर (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी