1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भीगे पाकिस्तान की मदद करें: एंजेलिना

८ सितम्बर २०१०

हॉलीवुड अदाकारा एंजेलिना जोली पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों के दुख में साथ देने के लिए इस्लामाबाद पहुंची. उन्होंने पाकिस्तान की मदद की अपील की और बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा किया. डेढ़ महीने से बाढ़ की त्राषदी जारी.

https://p.dw.com/p/P5vT
बाढ़ पीड़ितों से हमदर्दीतस्वीर: AP

एक दिन की इस यात्रा के दौरान एंजेलिना बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान को संकट की इस घड़ी में अधिक से अधिक मदद देने की भी अपील की. वह नौशेरा जिले में बाढ़ पीड़ितों से मिलीं.

पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी इशरत रिजवी ने बताया कि एंजेलिना की यात्रा का मूल मकसद विश्व बिरादरी को बाढ़ की विभीषिका से निपटने में बढ़ चढ़ कर मदद देने के लिए प्रेरित करना था.

एंजेलिना ने हाल ही में पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों को एक लाख अमेरिकी डॉलर दान के तौर पर दिए है. उन्होंने इसे मानवीय त्रासदी के साथ आर्थिक और सामाजिक संकट बताया.

कई सप्ताह से पाकिस्तान का 20 प्रतिशत हिस्सा इस बाढ़ में बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसमें 1,700 से अधिक लोग मारे गए और व्यापक पैमाने पर फसल को भी नुकसान हुआ है. इसके मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र ने नुकसान की भरपाई और लगभग 2.1 करोड़ बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से 46 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देने की अपील की है. अपील के एक महीने के भीतर 32 करोड़ अमेरिकी डॉलर ही जुटाए जा सके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें