1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भोपाल कांड में फैसले के खिलाफ अपील!

९ जून २०१०

भोपाल कांड में अदालत के फैसले के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार हाई कोर्ट में अपील करेगी. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का कहना है कि वह इस फैसले से खुश नहीं हैं. राज्य सरकार इसके लिए कमेटी बनाएगी, जो कानूनी पक्षों की पड़ताल करेगी..

https://p.dw.com/p/Nlod
तस्वीर: AP

मध्य प्रदेश सरकार भोपाल गैस कांड के दोषियों पर फिर से मुकदमा चलाने के लिए फिर से अपील करेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस के लिए एक कमेटी बनाने का फैसला किया है. कमेटी इस बारे में सभी कानूनी पहलुओं की छानबीन करने के बाद सरकार को बताएगी कि क्या किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री का कहना है कि भोपाल के लोग इस गैस कांड के पीड़ित हैं. जनता का प्रतिनिधि होने के नाते उनकी सरकार पीड़ितों की तरफ से कोर्ट में अपील करेगी. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि इस मामले के सभी दोषियों की सज़ा बढ़ाने के राज्य सरकार कोर्ट में अपील करेगी.

Indien Bhopalunglück
तस्वीर: AP

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है को दोषियों को सजा दिलाने के लिए गंभीरता से प्रयास नहीं किए गए. इस हादसे के पीड़ित खुद को छला गया मानते हैं. 26 साल पहले 15000 लोगों की जान लेने वाले हादसे के दोषियों को महज 2 साल की सज़ा देकर छोड़ दिया गया. लंबी सुनवाई के बाद पिछले हफ़्ते ही एक स्थानीय अदालत ने फैसला सुनाया.

यूनियन कार्बाइड के पूर्व प्रमुख वॉरेन एंडरसन अभी भी फरार हैं. कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा भी नहीं चल सका. कोर्ट के फैसले में एंडरसन का जिक्र तक नहीं है. इस मामले के आरोपियों को मिली मामूली सजा ने भारत में एक नई बहस छेड़ दी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा मोंढे