1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंत्री के घर पर धमाका, 2 की मौत

१२ जुलाई २०१०

इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता "नंदी" के घर के पास हुए एक धमाके में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस धमाके में दो सुरक्षा गार्ड मारे गए हैं जबकि पांच अन्य के घायल होने की खबर है.

https://p.dw.com/p/OGop
जांच का काम शुरूतस्वीर: AP

डीआईजी ब्रज भूषण ने बताया कि यह धमाका सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11 बजे के आसपास हुआ. उस वक्त संस्थागत वित्त, स्टैंप और ज्यूडिशल टैक्स मंत्री 36 वर्षीय गुप्ता अपने घर से पास ही बने एक मंदिर के लिए निकले.

पुलिस के मुताबिक बम संभवतः मंत्री की गाड़ी के पास खड़ी एक मोटरसाइकल में छिपा कर रखा गया था. अस्पताल में भर्ती गुप्ता की हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई गई है लेकिन स्थानीय पत्रकार विजय प्रताप और मंत्री के सुरक्षा अधिकारी की गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

घटनास्थल का दौरा करने वाले आईजी एसके सिंह ने बताया कि धमाका काफी जोरदार था जिससे कई वाहनों और गुप्ता के घर के आसपास बने कई मकानों की दीवारों को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि घटना के पीछे के मकसद को जानने के लिए जांच का काम शुरू हो चुका है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह देसी बम था फिर रिमोट कंट्रोल के जरिए इसमें धमाका किया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः प्रिया एसेलबोर्न